ताकि आने वाली पीढ़ियों तक वीर शहीदों की कुर्बानी ओर त्याग की गाथा पहुच सके।

रादौर (हेमंत शर्मा )इन्कलाब मन्दिर में आज शहीद उधम सिंह जन्मोत्सव के अवसर पर इंकलाब मंदिर गुमथला राव में आयोजित कार्यक्रम में इस्जेक के वाइस प्रेसीडेंट कर्नल कुलबीर सिंह राणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने शहीदों को नमन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनेज कांबोज दामला ने की। उन्होंने कहा कि शहीदों के प्रति समपर्ण भाव जरूरी है। इंकलाब मंदिर के संस्थापक एडवोकेट वरयाम सिंह ने बताया कि इन्कलाब मंदिर वीर शहीदों के सम्मान के लिए स्थापित किया गया है। ताकि आने वाली पीढ़ियों तक वीर शहीदों की कुर्बानी ओर त्याग की गाथा पहुच सके।

इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय विचार संघ के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक पंडित ,बलदेव सिंह पोटली ,शेर सिंह मलिक, एडवोकेट सर्वजीत सिंह, शिव कुमार सन्धाला, अभिषेक पंडित गुमथला,भरत शर्मा रादौर,सूरज मलिक,सर्वजीत राणा,मास्टर रत्न सिंह,मास्टर संजीव कुमार,मास्टर संजीव काम्बोज, कुलवंत संधू,गुरुमुख सिंह, सोनु राम ,अवतार सिंह आदि अन्य सैकड़ो ग्रामीणों भी इन्कलाब मन्दिर में वीर शहीदो को नमन् किया