तीनों आरोपित युवको को काबू कर पुछताछ की तो युवको ने अपनी पहचान अमन पुत्र रामकुमार निवासी रम्बा, विजय व अजय पुत्र मनोज निवासी समौरा करनाल हाल अशोक विहार पानीपत के रुप मे बताई

खेतों मे बने कोठे से कृषि के उपकरण

बिजली की तार व निर्माणाधीन घरों से

बिजली की तारें चोरी करने वाले गिरोह के 3 सदस्य काबू

26 वारदातों का खुलासा ।

जानिए कहां-कहां आरोपियों ने दिया चोरी की वारदात को अंजाम

पानीपत, 6 अक्तूबर ((NIRMALSandhu) : सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया मंगलवार को गस्त के दौरान सीआईए-टू पुलिस की टीम को गुप्त सुचना मिली कि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन युवक कुटानी रोड़ पहलवान चौंक के पास किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक मे घुम रहे है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दंबिश दे तीनों आरोपित युवको को काबू कर पुछताछ की तो युवको ने अपनी पहचान अमन पुत्र रामकुमार निवासी रम्बा, विजय व अजय पुत्र मनोज निवासी समौरा करनाल हाल अशोक विहार पानीपत के रुप मे बताई। गहनता से पुछताछ करने पर आरोपितों ने पानीपत के विभिन्न थाना क्षेत्र मे खेतों मे ट्यूबवैल के कोठड़े से स्टार्टर, मोटर केबल व कृषि के अन्य उपकरण सहित निर्माणाधीन मकानों से बिजली की तारें चोरी करने की 22 वारदातों सहित करनाल मे 4 वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा ।

आरोपितों से भारी मात्रा मे चोरीशुदा सामान बरामद :-

3 गैस सिलेंडर, 1 पतीला, 20 स्प्रे मशीन, 3 पंखे, 13 स्टार्टर, 1 स्कूटी, 1 बाइक, 10 किलो तार, 47 स्टार्टर कवर, 2 सुंडिये, 5 केबल, ट्यूबवैल मोटर का चौकिदार, 1 मोटर, एक कस्सी व एक कुल्हाड़ी बरामद।

इंस्पेक्टर विरेन्द्र ने बताया पुलिस पुछताछ मे आरोपितों से खुलासा हुआ तीनो आरोपित थाना कुटानी रोड़ पर कबाड़ी की दूकान चलाते है । आरोपित दिन के समय गांव व कालोनियों मे कबाड़ा खरीने के साथ ही विभिन्न स्थानों की रैकी करते और रात के समय मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे । गिरफ्तार तीनो आरोपितो के कब्जे से भारी मात्रा मे चोरीशुदा सामान बरामद कर आरोपितो को आज माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया ।

निम्न वारदातों का खुलासा हुआ :-

1. आरोपितों ने 16/17 सितम्बर की रात बाबरपुर के खेतों मे बने कोठड़े से स्टार्टर, स्प्रे मशीन व मोटर की तार चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया।

2. आरोपितों ने जून मे रात के समय पानीपत के सैक्टर-18 मे एक निर्माणाधिन मकान से बिजली की तार चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया ।

3. आरोपितों ने जून मे रात के समय सैक्टर-8 मे एक निर्माणाधीन मकान से बिजली की तार चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया।

4. आरोपितो ने जूलाई मे रात के समय गांव कालखा मे बने आंगनबाड़ी केन्द्र मे चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया ।

5. आरोपितो ने मार्च मे रात के समय गांव लोहारी के खेतों मे बने कोठे से कृषि के उपकरण स्प्रे मशीन, मोटर की तार व कस्सी चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया।

6. आरोपितों ने सितम्बर मे गांव कारद के खेत मे बने कोठे से गैस सिलैंडर चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया ।

7. आरोपितो ने जून मे गांव कारद के खेतों मे बने कोठे से मोटर का एस्टाटर व डोरी चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया।

8. आरोपितो ने जून मे गांव कारद के खेत मे बने कोठे से मोटर का एस्टाटर चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया ।

9. आरोपितों ने जून मे सैक्टर-18 मे बने एक निर्माणाधीन मकान के अंदर से बिजली की तार चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया ।

10. आरोपितों ने सितम्बर मे गांव जोसी के खेत मे बने कोठे से मोटर की 40 फीट लम्बी तार चोरी करने की वारदाता को अंजाम दिया।

11. आरोपितों ने अगस्त मे गांव नौल्था मे खेत मे बने कोठे से स्टार्टर, 40 फुट समर्सिबल तार चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया।

12. आरोपितों ने जूलाई मे गांव बुआना लाखू मे दलबीर के खेत मे बने ट्यूबवैल के कोठे से स्टार्टर व मोटर चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया ।

13. आरोपितों ने अगस्त मे इसराना मे भूमी मे दबी बीएसएनएल कंपनी की करीब 300 मीटर केबल चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया ।

14. आरोपितों ने दिसम्बर 2020 मे बापोली मे सुनील व गणेश के खेत मे ट्यूबवैल के कोठो से स्टार्टर व बीजली की तार चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया ।

15. आरोपितों ने अगस्त 2020 मे उरलाना खुर्द मे गुरुदीप सिंह व त्रिलोक के खेत मे ट्यूबवैल के कोठे से स्टार्टर, कस्सी, तार, स्प्रे मशीन व दवाई चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया।

16. आरोपितों ने सितम्बर 2020 मे सैक्टर-13/17 कट के पास औमप्रकाश के चाय के खोखे से गैस चुल्हा, सिलैंडर व खाने-पीने का सामान चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया।

17. आरोपितों ने अप्रैल 2020 मे गांव बराना मे फुलवती पत्नी बलवबीर के खेत से मोटर व सुंडवा चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया ।

18. आरोपितों ने जनवरी 2020 मे लोहारी मे दरबारा सिंह के खेत से ट्यूबवैल मोटर की तार चोरी की।

19. आरोपितों ने नम्बर 2020 मे गांव गवालड़ा मे सुखबीर के खेत से ट्यूबवैल की करीब 100 मीटर तार चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया ।

20. आरोपतों ने जून मे मनाना मे खेतों मे पंचायती जमीन पर लगे ट्यूबवैल का स्टार्टर चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया।

21. आरोपितो ने अप्रैल मे जोरासी खास मे बिजेन्द्र के खेत मे बने कोठे से स्टार्टर व करीब 50 मीटर केबल चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया ।

22. आरोपितों ने जूलाई मे खलीला गांव मे पंचायती ट्यूबवैल से स्टार्टर व करीब 340 फुट केबल चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया।

इसके अतिरिक्त आरोपितों ने जिला करनाल के थाना घरोंडा, सदर व इंद्री के क्षेत्र मे इस प्रकार चोरी की 4 वारदतों को अंजाम देने बारे स्वीकारा ।