तीन बदमाशों ने बैंक आफ बड़ौदा के स्टाफ को हथियारों के बल पर बंधक बना करीब 20 लाख रुपये लूट लिए।

करनाल के निसिंग में बैंक आफ बड़ौदा में डकैती, गार्ड सहित स्‍टाफ को बंधक बना 20 लाख ले गए 3 बदमाश

 

तीन बदमाशों ने बैंक आफ बड़ौदा के स्टाफ को हथियारों के बल पर बंधक बना करीब 20 लाख रुपये लूट लिए। नकाबपोश बदमाश लूट के बाद फरार होने से पहले बैंक के बाहर फायरिंग भी कर गए। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी, लेकिन दहशत फैल गई। सूचना मिलते पुलिस अधीक्षक गंगा राम पूनिया भी मौके पर पहुंचे तो वारदात की जांच शुरू की। बदमाशों की तलाश के लिए चार टीमें लगाई गई, लेकिन सुराग नहीं लग पाया।

 

बताया जा रहा है कि करीब पौने चार बजे पल्सर बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश आए। तीनों ही बैंक में घुस गए और पहले उन्होंने आम उपभोक्ता की तरह फार्म भरने का नाटक किया। अगले ही पल मौका देख एक बदमाश ने सबसे पहले सुरक्षाकर्मी रविंद्र कुमार की कनपटी पर पिस्तौल तान दी और उसकी गन छीन ली। तो दो बदमाशों ने अन्य स्टाफ को भी गन दिखाते हुए पहले सभी के मोबाइल छीन लिए और फिर एक कमरे में बंद कर दिया। कैश काउंटर पर बैठी महिलाकर्मी सुनीता को जान से मारने की धमकी देते हुए सारा कैश देने को कहा और 20 लाख रुपये ले लिए। जिसके बाद बदमाश मौके से बाइक पर सवार होकर भीड़ भरे बाजार की ओर से ही फरार हो गए।

 

शौचालय गए कर्मचारी ने दी पुलिस को सूचना

 

जिस समय बदमाश इस वारदात को अंजाम दे रहे थे, उसी समय एक कर्मी शौचालय में गया हुआ था। अचानक वह बाहर निकला तो स्थिति भांप गया और वापस शौचालय में ही छिप गया और वहीं से पुलिस को सूचना दी। तत्काल ही एसएचओ ऋिषीपाल टीम के साथ पहुंचे, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। इसके बाद एएसपी असंध गौरव पुरोहित, सीआइए असंध इंचार्ज रामफल भी टीम के साथ पहुंचे तो वारदात की जांच व बदमाशों की तलाश शुरू की। इसके बाद एसपी गंगा राम पूनिया भी पहुंच गए और वारदात के संबंध में पूरी जानकारी लेते हुए आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करने के आदेश दिए। उधर एसपी का कहना है कि तीन से चार टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही उन्हें काबू कर लिया जाएगा। वहीं एएसपी गौरव पुरोहित का कहना है कि बदमाशों द्वारा लूटी गई रकम करीब 20 लाख रुपये है, जबकि अभी जांच के बाद ही सही पता चल सकेगा