थाना बुढ़िया पुलिस का सराहनीय प्रयास,

यमुनानगर/थाना बुढ़िया पुलिस का सराहनीय प्रयास, 8 वर्षीय गुमशुदा बच्चे को मात्र 2 घंटे में परिवारजनों से मिलाया।
पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह के माध्यम से बताया कि पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी सेवा सुरक्षा सहयोग के नारे को साकार करने में लगे हुए हैं। कोरोना महामारी में भी जिला पुलिस बेहतर कार्य कर रही है। पुलिस के प्रति जनता में विश्वास बढ़े, इसके लिए भी पुलिस 24 घंटे प्रयासरत हैं। इसी कडी में कार्य करते हुए बुढ़िया पुलिस ने एक 8 वर्षीय गुमशुदा बच्चे को मात्र 2 घंटे में उसके परिवार से मिलाकर सराहनीय कार्य किया। पुलिस अपने कार्य के साथ-साथ समाज सेवा को भी बेहतरीन से अंजाम दे रही है। प्रबंधक थाना मेम सिंह ने बताया कि एक 8 वर्षीय बच्चा बुढ़िया मार्किट में लावारिस हालत में घूम रहा था।जिसके परिवार का कुछ पता ना चला। बच्चे के परिवार की तलाश के लिए उप निरीक्षक रमन चंदेल के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया।पुलिस टीम ने अथक प्रयास से मात्र 2 घंटो में इस 8 वर्षीय लावारिस बच्चे के परिवार का पता किया और इस बच्चे को सकुशल उसके माता पिता के हवाले किया।
पुलिस प्रवक्ता ने जिला की जनता से अपील की कि वे लोगों की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें, जनता के सहयोग के बिना अपराधों पर अंकुश लगाना बहुत मुश्किल कार्य है। इसलिए अपने आसपास होने वाले किसी भी प्रकार के अपराध को रोकने के लिए तुरन्त पुलिस को सूचित करें।