#मुख्यमंत्री_मनोहर_लाल_ने_सुशासन_दिवस_पर_की_नई_योजनाओं_की_शुरूआत_वर्ष_2022_को मनाया जाएगा #सुशासन_अंत्योदय_उत्थान_वर्ष : शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर।
#करनाल सुशासन दिवस पर लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत, स्वामित्व योजना के तहत जमीन का मालिकाना हक के लिए 29 लाभार्थियों को की डीड वितरित।
#करनाल 25 दिसम्बर, महान स्वतंत्रता सेनानी महामना भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी व पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर 25 दिसम्बर शनिवार को राज्य के तमाम जिलों में सुशासन दिवस कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वर्चुअल प्लेटफार्म के जरिए पंचकूला से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विभिन्न नई योजनाओं की शुरूआत की। इनमें डायल 112 नम्बर की सुविधा का लाभ मूक-बधिर को एसएमएस या व्हाट्सअप के लिए प्लेटफार्म तैयार करने, ऑनलाईन आर्मड लाईसेंस बनाने की प्रक्रिया रोहतक व पंचकूला से पॉयलट परियोजना के तौर पर शुरू करना, पीडीएस सिस्टम के तहत जनवरी माह में परिवार पहचान पत्र कार्ड के आधार पर डिपो से राशन वितरण करने की योजना शामिल है। इसके अलावा वर्ष 2022 को सुशासन अंत्योदय उत्थान वर्ष के रूप में मनाने की घोषणा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इनमें जिला राजस्व अधिकारी श्याम लाल व केसीजीएमसी के निदेश डा. जगदीश चंद्र दुरेजा शामिल हैं।
#जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। इस अवसर पर घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप, भाजपा जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण लाठर भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री ने स्वामित्व योजना के तहत 29 लाभार्थियों को उनकी जमीन का मालिकाना हक की डीड वितरित की। मुख्यमंत्री ने इनमें से रूकसाना गांव की दर्शना देवी व ढाकवाला गुजरान के भीम सिंह से सीधा संवाद करके योजना के लाभ के बारे में जानकारी ली। दोनों लाभार्थी मुख्यमंत्री से सीधा संवाद करके बेहद खुश दिखाई दी और कहा कि यह योजना बहुत ही अच्छी है। अब हम अपनी जमीन पर बैंक ऋण जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आम जनता के जीवन को सरल करने का सुशासन एक माध्यम है, इससे आधुनिकता से जुडऩे तथा बदलाव लाने की एक नई दिशा मिली है। प्रशासन के काम में पारदर्शिता आई है तथा भ्रष्टाचार पर रोक लगी है।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई, कईं योजनाओं की सराहना देशभर में हो रही है। इतना ही नहीं भारत सरकार व कईं एनजीओ द्वारा 150 से अधिक अवार्ड देकर भी हरियाणा सरकार को सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि करनाल जिला के गांव सिरसी से शुरू हुई लाल डोरा मुक्त गांव योजना को भारत सरकार ने अडॉप्ट करके पूरे देश में लागू किया है। इसको लेकर शिक्षा मंत्री ने करनाल प्रशासन की पूरी टीम के कार्य की सराहना भी की और उन्हें बधाई दी।
कार्यक्रम में उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप का स्वागत किया और पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला के अब तक 291 गांव लाल डोरा मुक्त हो गए हैं, शेष में प्रक्रिया जारी है। जिला अब तक 50 हजार से अधिक लाभार्थियों को डीड वितरित की जा चुकी है। उपायुक्त ने बताया कि सुशासन दिवस के अवसर पर आज के कार्यक्रम में 29 लाभार्थियों को डीड वितरित की गई है। इनमें असंध खंड के गांव रूकसाना से विजय सिंह, दर्शना देवी, किताब सिंह व बलविंद्र सिंह, इंद्री खंड के गांव शेखपुरा खादर से जसविंद्र सिंह, त्रिलोचन सिंह, जोगिन्द्र सिंह, रोशन लाल, महिन्द्र सिंह, मलकीत सिंह, राम सिंह, राजकुमार, परमल सिंह, फूसगढ़ से राम प्रकाश, नाथी राम, सलिन्द्र कुमार, अशोक कुमार व दलबीर सिंह, करनाल खंड के गांव खरखवाली से कृष्ण लाल, सुखबीर सिंह, कृष्ण कुमार, बलविन्द्र सिंह, रमेश कुमार, जसमेर सिंह व बलविन्द्र सिंह, ढाकवाला गुजरान से हरि कृष्ण, लछमन सिंह, भीम सिंह व नरेश शामिल है।
#इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया, एसडीएम करनाल गौरव कुमार, एसडीएम घरौंडा डा. पूजा भारती, एसडीएम इंद्री सुमित सिहाग, एसडीएम असंध मनदीप कुमार व नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गगनदीप सिंह, नगराधीश अभय सिंह जांगड़ा, डीडीपीओ राजबीर खुंडिया, डीआईओ महीपाल सीकरी, एडीआईओ परमिंद्र सिंह, बीडीपीओ नरेश व अंग्रेज सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।