देखिए किस तरह तेरह हजार से अधिक शवों को अलग-2 एरिया से नदी, नालों व नहरों से बाहर निकाला है

गोताखोर प्रगट सिंह व उनकी टीम को आईजी ममता सिंह व एसपी गंगाराम पूनिया द्वारा किया गया सम्मानित,

 

●●●

 

आज दिनांक 24 दिसम्बर 2021 को पुलिस महानिरीक्ष करनाल रेंज, करनाल श्रीमती ममता सिंह व पुलिस अधीक्षक करनाल श्री गंगाराम पूनिया द्वारा आईजी ऑफिस करनाल में लोगों को पानी में डूबने से बचाने, शवों को नदी व नहरों में से ढूंढ निकालने में निस्वार्थ भाव, बिना किसी कामना या किसी अपेक्षा के निशुल्क सेवा प्रदान करने वाले गोताखोर प्रगट सिंह व उनकी टीम को प्रसंशा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर श्रीमती ममता सिंह ने मीडिया से रूबरू होते हुये कहा कि प्रगट सिंह निस्वार्थ भाव, बिना किसी कामना या बिना किसी अपेक्षा के निशुल्क सेवा देते हैं। जिन्होने अपने जीवन काल में तेरह हजार से अधिक शवों को अलग-2 एरिया से नदी, नालों व नहरों से बाहर निकाला है और आत्महत्या के मकसद से पानी में कूदने वाले दो हजार से अधिक व्यक्तियों की जान बचाई है। जिन्होने पानी में से कई बार खतरनाक जानवरों जैसे मगरमच्छों आदी को भी काफी संख्या में बाहर निकाला है। ममता सिंह ने बताया कि वह आने वाली पीढी को भी ट्रैनिंग दे रहे हैं जिसमें उनके टीम के सदस्य भी शामिल हैं। आज प्रगट सिंह को सम्मानित करने का पुलिस का मकसद है कि उनके प्रयासों को साक्षात रूप दिया जा सके। ममता सिंह ने समाज के लोगों से भी प्रगट सिंह व उनकी टीम को सहयोग करने की अपील की है। हमारी तरफ से इनको दूआऐं और इनके कार्य की किसी भी प्रकार से भरपाई नही की जा सकती है।

 

पुलिस अधीक्षक करनाल गंगाराम पूनिया ने कहा कि जब से मैं जिला करनाल में अपनी सेवाएं दे रहा हूं तभी से प्रगट सिंह के निस्वार्थ भाव से निशुल्क कार्य से प्रभावित हूं। जब भी कोई व्यक्ति नहर में आत्महत्या के मकसद से कूदता है तो प्रगट सिंह अपेक्षित समय से पहले मौके पर पंहुचकर लोगों की जान बचाते हैं और जब कोई शव नहर आदि में होता तो आसपास लोग इक्ट्ठे होकर रोष पैदा करने लग जाते हैं। जिससे कई बार कानून एंव व्यवस्था बिगडने की स्थिती पैदा हो जाती है। पुलिस अधीक्षक महोदय ने मीडिया के सवालों का जबाव देते हुये कहा कि निश्चित तौर पर यह एक नेक कार्य है। समाज में ऐसे कुछ ही लोग होते हैं जो नेक नियती व निस्वार्थ भाव से लोगों को अपनी सेवाएं देते हैं। इनके द्वारा किये गये नेक कार्य का पुलिस प्रशासन को काफी मदद मिलती है। वंही पुलिस अधीक्षक ने उनके द्वारा किये जाने वाले कार्य के दौरान किसी भी प्रकार की सहायता की पुलिस प्रशासन से सहयोग की जरूरत है तो निश्चित तौर पर उन्हें उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। चाहे उसमें आधुनिक उपकरण हो या ऑक्सीजन गैस सिलेण्डर हो। इस मौके पर गोताखोर प्रगट सिंह व उनकी सहयोगी टीम द्वारा यह सम्मान मिलने पर पुलिस प्रशासन का आभार प्रकट किया गया।