देखिए कैसे इससे हादसे रुकेंगे और वाहन चालक चालान से बच सकेंगे।

#करनाल शहर में ज्यादातर सड़को पर वेहिकल्स की 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड फिक्स ,नियम तोड़ा तो कटेगा ~2 हजार का चालान, इन सड़कों पर इस स्पीड़ से चलाए वेहीकल

 

करनाल शहर में लगभग सभी सड़कों पर वाहनों की स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तय की है। हाईवे से बाईपास होकर कैथल पुल तक जाने वाले रास्ते पर लाइट ट्रांसपोर्ट व्हीकल की 60 किलोमीटर प्रति घंटा और हैवी ट्रांसपोर्ट व्हीकल की 40 किलोमीटर की स्पीड की गई है। जिन सड़कों पर ट्रैफिक ज्यादा है, उन्हीं सड़कों की स्पीड निर्धारित की है। इससे तेज गति के कारण होने वाले हादसे रुक जाएंगे। एक अनुमान के तौर पर जिले में 40 प्रतिशत हादसे ओवर स्पीड के कारण हो रहे हैं। ओवर स्पीड समेत अन्य चालान शहर के सेक्टर-12 स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से ऑटोमेटिक होंगे। इस सेंटर को शुरू करने से पहले सभी तैयारियां की जा रही हैं। इस सेंटर को करीब 150 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है।

-जिंदगी को बचाने के लिए वाहन पर जल्दबाजी छोड़नी होगी

रोड सेफ्टी कमेटी के सदस्यों का कहना है कि जिंदगी को बचाने के लिए वाहन चालकों को जल्दबाजी छोड़नी होगी। अपने वाहन को निर्धारित स्पीड पर ही रखें। मौजूदा टाइम और जनवरी महीना गहरी धुंध का है। धुंध में भी हादसों में इजाफा होता है। आंकड़ों के मुताबिक धुंध के मौसम में ही वर्ष 2020 के जनवरी व दिसंबर माह में 122 सड़क दुर्घटनाओं में 62 लोगों की मौत और 100 लोग घायल हुए थे। वर्ष 2021 के जनवरी माह में 63 सड़क दुर्घटनाओं में 39 लोगों की मौत और 36 लोग घायल हुए थे।

 

-इन सड़कों पर निर्धारित स्पीड पर ही चलाएं वाहन

-सड़क का नाम -लाइट ट्रांसपोर्ट व्हीकल -हैवी ट्रांसपोर्ट व्हीकल

-बल्डी बाईपास से एनडीआरआई गेट तक -40 -40

-एनडीआरआई गेट से अंबेडकर चौक तक -40 -40

-रेलवे स्टेशन से घंटाघर चौक तक -40 -40

-आईटीआई से इंद्री गेट तक -40 -40

-निर्मल कुटिया चौक से साईं बाबा मंदिर तक -40 -40

-सेक्टर-6/7 से ओल्ड सब्जी मंडी रोड -40 -40

-हांसी चौक से कैथल पुल तक -40 -40

-हाईवे झिलमिल ढाबा बाईपास से कैथल पुल बाईपास तक -60 -40

-नूर महल से निर्मल कुटिया तक -40 -40

-बुढ़ाखेड़ा से आईटीआई चौक तक -40 -40

(नोट : स्पीड किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित की है)

 

दुर्घटनाओं को कम करने के लिए शहर की सड़कों पर स्पीड लिमिट निर्धारित की है। इसको लेकर सड़कों पर बोर्ड लगाए जाएंगे। वाहन चालकों से अपील है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें। इससे हादसे रुकेंगे और वाहन चालक चालान से बच सकेंगे। शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए उनका चालान होगा।

-उर्मिल श्योकंद, डीटीओ, करनाल।

वर्जन

चालान करना हमारा उद्देश्य नहीं है। दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सड़कों पर स्पीड निर्धारित की है। इसको लेकर मीटिंग हो चुकी है। जल्द ही इसको लागू किया जाएगा। शहर में ट्रैफिक अधिक से कई जगह जाम की स्थिति रहती है। इस स्थिति में तेज स्पीड के कारण हादसे होने की संभावना रहती है।

-पुष्पा खत्री, एएसपी, करनाल।