देखें कैसे स्कूल संचालकों की मांग को हरियाणा सरकार ने मान लिया है

निजी स्कूल संचालकों ने जीती जंग

134 ए के तहत पढ़ाए बच्चों की बकाया राशि हुई आवंटित

 

निजी स्कूलों में 134 ए के तहत किए जाने वाले दाखिले अब स्कूल संचालक कर लेंगे क्योंकि स्कूल संचालकों की मांग को हरियाणा सरकार ने मान लिया है। स्कूल संचालकों की मांग थी कि वो वर्ष 2021-22 के लिए नियम 134 ए के तहत तभी गरीब बच्चों का दाखिला करेंगे जब उनको पिछले साल की बकाया राशि ट्रांसफर कर देंगे। हालांकि 16 दिसंबर से ड्रा के अलॉटमेंट होने के बावजूद स्कूल संचालकों ने बच्चों के दाखिले नहीं करने का ऐलान कर दिया था। जब यह मामला प्रदेश के मुख्यमंत्री के संज्ञान में आया तो उन्होंने मौलिक शिक्षा निदेशालय को तुरंत प्रभाव से प्रदेश भर के निजी स्कूलों की नियम 134 ए के तहत पढ़ाए बच्चों की कुल राशि ट्रांसफर करने के निर्देश दे दिए। ना केवल निर्देश जारी हुए हैं बल्कि प्रदेश के कई जिलों के स्कूलों में मौलिक शिक्षा निदेशालय की तरफ से बकाया राशि ट्रांसफर भी कर दी गई है।

प्रदेशभर के निजी स्कूलों के लिए 13 करोड़, 60 लाख 32 हजार 600 रुपए का बजट अलॉट किया गया है।

यहां बता दें कि प्रदेश सरकार की तरफ से नियम 134 ए के तहत जरूरतमंद और बीपीएल श्रेणी के बच्चों को निजी स्कूलों में निशुल्क पढ़ाने का आदेश दिया हुआ है। प्रदेश भर में हजारों बच्चे इस योजना के तहत दूसरी क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक निजी स्कूलों में निशुल्क पढ़ाई कर रहे हैं। जिसकी एवज में शिक्षा विभाग की तरफ से निजी स्कूल संचालकों को एक निर्धारित राशि अदा की जाती है। वर्ष 2020-21 के तहत प्रदेश भर के स्कूलों का लगभग 15 करोड़ अभी तक बकाया था। यहां बता दें कि 134 ए के तहत दाखिले के लिए 16 दिसंबर को ड्रा निकाला गया था। निजी स्कूल संचालकों की तरफ से बकाया राशि जमा नहीं किए जाने के कारण बच्चों के दाखिले करने से इंकार कर दिया गया था। इसके बाद शिक्षा मुख्यालय में इसकी एक बैठक का आयोजन हुआ। उसके बाद प्रदेश भर के 2020-21 की बकाया राशि जारी कर दी गई है।

इस जिलों के इतने स्कूलों को ये जारी हुई राशि

जींद के 81 स्कूलों को 11309000 रुपये

करनाल के 93 स्कूलों को 16234900 रुपये

चरखी दादरी के 35 स्कूलों को 3368200 रुपये

फतेहाबाद के 45 स्कूलों को 4875700 रुपये

अंबाला के 36 स्कूलों को 9163500 रुपये

भिवानी के 77 स्कूलों को 9448400 रुपये

फरीदाबाद के 12 स्कूलों को 1080000 रुपये

गुरुग्राम के 22 स्कूलों को 1484300 रुपये

हिसार के 95 स्कूलों को 10534600 रुपये

झज्जर के 77 स्कूलों को 7796800 रुपये

इनके अलावा यमुनानगर, सिरसा, सोनीपत, रोहतक, रेवाड़ी, पंचकूला, पानीपत, पलवल, नूहू मेवात, महेंद्रगढ़, कैथल और कुरुक्षेत्र जिला के मुखियाओं को भी निजी स्कूलों को राशि ट्रांसफर करने के आदेश दे दिए गए हैं। जिन्हें भी जल्द ही वर्ष 2020-21 की बकाया राशि जारी कर दी जाएगी।