इन्द्री,17 जनवरी उपमंडलाधीश सुमित सिहाग ने 26 जनवरी 2022 को उपमंडल स्तर पर गणतंत्रता दिवस समारोह गरिमा पूर्ण ढंग से मानने के लिए नगरपालिका के विश्राम गृह में उपमंडल के संबंधित अधिकारियों की बैठक ली और संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस राष्ट्रीय पर्व को मनाने के लिए जिस विभाग को जो डयूटी मिली है उसे निष्ठा व लग्न के साथ करें।
उपमंडलाधीश सुमित सिहाग ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्रता दिवस समारोह इन्द्री की नई अनाज मंडी के परिसर में आयोजित किया जाएगा। अत: सम्बंधित अधिकारी अनाज मण्डी इन्द्री में इस राष्टï्रीय पर्व को मनाने के लिए पहले से ही सभी प्रकार की तैयारियां रखे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 ेके नियमों का पालन करते हुए गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाला हर व्यक्ति, अधिकारी एवं कर्मचारी अपने मुंह पर मास्क एवं सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखें और अपने हाथों में सैनिटाईजर का प्रयोग अवश्य करें। यह पर्व देश की गरिमा से जुड़ा हुआ है और यह प्रशासन का कार्यक्रम नहीं है अपितु सभी लोगों का कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण गणतंत्र दिवस समारोह में केवल तीन ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाऐंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा स्वतंत्रता समारोह में जिन-जिन विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सराहनीय कार्य किया उन्हें सम्मानित किया जाएगा तथा एवं स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को उनके घर पर ही जाकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में 10 वर्ष की उम्र से अधिक आयु के बच्चे ही भाग ले सकेंगे। गणतंत्र दिवस समारोह में मार्च पास्ट सलामी में हरियाणा पुलिस, एनसीसी लड़कों एवं लड़कियों की टुकडिय़ां ही भाग लेंगी। मंच का संचालन डॉ. सुरेन्द्र दत्त करेंगे।
सुमित सिहाग ने बैठक के दौरान साफ-सफाई, पीने के पानी, शौचालयों का निर्माण, स्टेज की सजावट तथा अन्य कार्यक्रम से जुड़े महत्वपूर्ण बिन्दूओं पर भी सम्बन्धित अधिकारियों से चर्चा की और इस दिशा में संबंधित अधिकारियों को विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों से सम्बंधित कार्य समय पर पूर्ण होना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी अंग्रेज सिंह मोर, खंड शिक्षा अधिकारी राममूर्ति शर्मा, मुख्याध्यापक डॉ. सुरेन्द्र दत्त, कृषि विकास अधिकारी सचिन कुमार, उद्यान विभाग के सुपरवाईजर शुभम काम्बोज, नगरपालिका के लेखाकार हाकम सिंह, डीपीओ संदीप कुमार, महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाईजर ममता व रजनी सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
हिंदू वेलफेयर फाउंडेशन एवं सरगम फोर लिटरेरी इंटरेक्शन के संयुक्त प्रावधान में 16/01/2022 रविवार को शाम 4 बजे से 7:30 तक शिक्षा विषय के ऊपर किया गया सेमिनार।
हिंदू वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक चौधरी गजेंद्र सिंह दहिया गज्जू बाबा एवं सरगम फोर लिटरेरी इंटरेक्शन संस्थापक सरस्वती पोसवाल के साथ मिलकर मिलकर शिक्षा विषय के ऊपर सेमिनार किया गया, जिसमें उपस्थित सभी वक्ताओं ने बहुत ही सुंदरता एवं बहुत ही अच्छे ढंग से शिक्षा के महत्व को एवं उसकी व्यापकता को अच्छे से विस्तृत रूप से कविता के द्वारा एवं लेखन के द्वारा जानकारी दी।
सरगम फॉर लिटरेरी इंटरेक्शन की संस्थापिका सरस्वती पोसवाल के द्वारा सेमिनार की शुरुआत की गई। जिसमें उन्होंने सरगम फॉर लिटरेरी से संबंधित जानकारी देते हुए अपनी कविता के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र के महत्व को बताया।
वक्ताओं में मुख्य रूप से हिरा नवाज, धीरज सेठ ,मीनाक्षी जयसवाल ,देवांशु त्रिपाठी, के कुमार प्रसन्ना, डॉक्टर निकी डबास ,डॉक्टर महेश्वर दास, पूजा श्रीवास्तव, पूर्णिमा राय, मिलड्रेड पार ,श्यामाप्रसाद पटनायक, लक्ष्मणराव, गिरीश भारद्वाज सीमा गुप्ता मैं बहुत ही सुंदर तस्वीर एवं व्यापकता से शिक्षक के क्षेत्र की जानकारी दी।
इस अवसर पर सेमिनार के अंत में हिंदू वेलफेयर फाउंडेशन से चौधरी गजेंद्र सिंह दहिया गज्जू बाबा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक द्वारा उपस्थित सभी वक्ताओं का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया गया एवं साथ की साथ ही हिंदू वेलफेयर फाउंडेशन क्यों बनाया गया इसका उद्देश्य क्या है और किस किस क्षेत्र में हिंदू वेलफेयर फाउंडेशन कार्य कर रहा है और यह राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कहां तक फैला हुआ है और इसके कितने प्रकोष्ठ हैं और आने वाले समय में किस तरीके से हिंदू वेलफेयर फाउंडेशन अपना कार्य कर रहा है इन सब की जानकारी चौधरी गजेंद्र सिंह दहिया ने उपस्थित सभी श्रोताओं को दी।
आखिर में के कुमार प्रसन्ना द्वारा सभी वक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए सभी के बारे में जानकारी देते हुए शिक्षा के महत्व की जानकारी बहुत ही अच्छे ढंग से उन्होंने दी।
आखिर में हिंदू वेलफेयर फाउंडेशन एवं सरगम फॉर लिटरेरी इंटरेक्शन के संयुक्त प्रावधान में किए गए इस सेमिनार में उपस्थित सभी वक्ताओं को शिक्षा विषय के ऊपर किए गए सहभागिता के लिए सर्टिफिकेट के माध्यम से सम्मानित किया गया।
जय श्री राम।
Hinduwelfare foundation: Seminar on education on Sunday 16/01/2022 from 4 pm to 7:30 pm under the joint provision of Hindu Welfare Foundation and Sargam for Literary Interaction.
National President and Founder of Hindu Welfare Foundation Chaudhary Gajendra Singh Dahiya along with Gajju Baba and Sargam for Literary Interaction founder Saraswati Poswal conducted a seminar on the subject of education, in which all the present speakers presented a very beautiful and very good way of education. Informed about the importance and its generality in a very detailed manner through poetry and by writing.
The seminar was initiated by Saraswati Poswal, founder of Sargam for Literary Interaction. In which he told the importance of the field of education through his poetry, while giving information related to Sargam for Literary.
Speakers mainly include Hira Nawaz, Dheeraj Seth, Meenakshi Jaiswal, Devanshu Tripathi, K Kumar Prasanna, Dr. Nikki Dabas, Dr. Maheshwar Das, Pooja Srivastava, Poornima Rai, Mildred Par, Shyamaprasad Patnaik, Laxmanrao, Girish Bhardwaj, Seema Gupta. Beautiful picture and comprehensively informed about the teacher’s field.
On this occasion, at the end of the seminar, Chaudhary Gajendra Singh Dahiya Gajju Baba National President and Founder from Hindu Welfare Foundation expressed gratitude and thanks to all the speakers present and also why the Hindu Welfare Foundation was formed, what is its purpose and for whom. The Hindu Welfare Foundation is working in the area and how far it is spread at the national and international level and how many cells it has and how the Hindu Welfare Foundation is doing its work in the coming time, Chaudhary Gajendra Singh Dahiya has informed about all t
ऐसे और पोस्ट देखने के लिए और हिंदू वेलफेयर फाउंडेशन से जुड़ने के लिए क्लिक करें 👇👇