
इन्द्री,(Nirmal Sandhu) 17 सितम्बर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71 वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में इन्द्री के विधायक रामकुमार कश्यप ने गांव जैनपुर साधान के चौधरी भरत सिंह वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय में पौधारोपण कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शुभकामनाएं तथा लोगों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं को मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71 वें जन्मदिवस के अवसर पर पूरे देश में जगह-जगह पौधारोपण एवं रक्तदान शिविर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने स्कूल के बच्चों को पौधे देकर उन्हें पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया।
विधायक रामकुमार कश्यप ने पौधारोपण करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व के श्रेष्ठï राजनेताओं में शामिल है और उनके सशक्त नेतृत्व व ओजस्वी व्यक्तित्व के कारण विश्व स्तर पर भारत को एक मजबूत व आत्मनिर्भर राष्टï्र के रूप में पहचान मिली है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने पहले व दूसरे कार्यकाल में अन्तर्राष्टï्रीय स्तर पर राजनेता के रूप में अपनी पहचान बनाते हुए पूरे विश्व में भारत की प्रतिष्ठïा को बढ़ाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी ने औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के लिए कठोर से कठोर निर्णय लिए वहीं दूसरी ओर गरीब, मध्यम वर्ग के किसानों के हितों के लिए भी काम किया। उन्होंने कहा कि सारी दुनियां के राजनेता प्रधानमंत्री की कार्यशैली और सोच को लेकर बहुत प्रभावित हुए हैं।
श्री कश्यप ने पौधारोपण करते हुए कहा कि कोरोना जैसी महामारी के चलते हमारा दायित्व ओर भी अधिक बढ़ जाता है कि हम अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को साफ एवं शुद्घ बनाए रखने के लिए सरकार भरसक प्रयास कर रही है और लोगों को अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने के लिए भी प्रेरित कर रही है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाएं धार्मिक स्थानों के अलावा गांवों में खाली पड़ी भूमि में पर्यावरण को बचाने कि लिए बढ़चढ़ कर पौधारोपण के कार्य कर रही है। इसलिए पर्यावरण को शुद्घ एवं साफ रखने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाना समय की मांग ही नहीं अपितू हमारे लिए बहुत जरूरी भी है। उन्होंने ने कहा कि हमें पेड-पौधों रोपित करने के साथ-साथ जब तक वे अच्छी तरह से तैयार नहीं हो जाते तब तक उनकी देखभाल करनी भी हमारी जिम्मेदारी एवं कर्तव्य बनता है। उन्होंने कहा कि प्रकृति को हरा भरा रखने की जिम्मेदारी भी हमारे उपर ही है। हमें प्रकृति के साथ तालमेल बिठाना ही होगा केवल तभी हम कोरोना जैसी महामारी के प्रकोप का सामना कर पाने मे भी सक्षम होगे।
कार्यक्रम में एसडीएम सुमित सिहाग ने पौधारोपण करते हुए कहा कि यदि हमने अपनी गतिविधियों के जरिए पर्यावरण को स्वच्छ रखने के प्रयास नही किया तो प्रकृति अपने रास्ते खुद बना लेगी। पर्यावरण को बचाने और इसे स्वच्छ रखने के लिए हर छोटी कोशिश ही एक दिन बड़ा रूप लेगी।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन साहब सिंह डबास, डायरेक्टर नरेन्द्र सिंह डबास, प्रधानाचार्य संजीव कुमार, व समस्त स्टाफ व स्कूल के विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।