देश मे औजार क्रांति की जरूरत, वर्तमान पीढ़ी को अपनी भावी पीढ़ी के भविष्य की लिए,औजार उठाने पडेगे …. गाजिन्द्र सिँह आम आदमी पार्टी किसान सेल के दिल्ली हरियाणा प्रभारी चौधरी गाजिन्द्र सिँह ने पार्टी की युवाओं को उद्योगपति बनाने की गारंटी को दोहराते हुए कहा की आम आदमी पार्टी युवाओं को रोजगार को लेकर गंभीर हे. और पार्टी की हर केंद्रीय मीटिंग मे इस विष्य पर चर्चा होती रेहती है. प्रभारी ने पत्रकारों को बताया की पार्टी सुप्रीमो केजरीवाल ने रोजगार के साधन बढ़ाने और युवाओं के लिए उद्योग स्थापित को आम आदमी पार्टी योजना का ब्लु प्रिंट बना कर आगामी केंद्रीय समिति की मीटिंग मे रखने का निर्देश जारी किया हे. और जिन लोगो को ये काम सोपा गया हे वह ईमानदारी से दिन रात एक किये हुए हे.गाजिन्द्र सिँह जी ने बताया की एडवोकेट वरिंदर कपूर के अनुसार ब्लु प्रिंट अपने अंतिम चरण मे हे और जल्द इस योजना को पार्टी सुप्रीमो केजरीवाल दुआरा सार्वजनिक करवाया जायेगा. गाजिन्द्र सिंह ने कहा की आज तक रोजगार को लेकर सरकारी उदासीनता के कारण आज बेरोजगारी समस्या विक्रांल रूप धारण कर चुकी हे. आज युवायों मे ये धारना घर चुकी हे की उनको रोजगार मिलने की सम्भावना शून्य हे,और इस के विपरीत जिन युवाओं ने वित्तीय संस्थाओ से पैसा लेकर कोई लघु उद्योग लगाने की हिमत दिखाई थी,उनका माल उनके लघु उद्योगों की छत्त के निचे पडा सड़ चूका हे. इस का मुख्य कारण माल की खपत और बिक्री मर्किट की अधूरी जानकारी हे और ऊपर से सरकारी सहयोग ना मिलने और सरकारी उदासीनता भी इस का मुख्य कारण रहा हे. आज नतीजा ये की, वित्तीय संस्थाओ के गुंडे,ऊन युवाओं के घरो के बाहर पैसे की वसूली को खड़े हो चुके हे और ऋणी युवा,बैंक अधिकारीयों के आने पर चोरो की तरह छिप रहे हर.प्रभारी ने कहा की आज रोजगार की समस्या के समाधान को सरकारी स्तर पर निर्णय और युवाओं के लिए मार्ग दvर्शक बन सरकारी नीतियाँ बननी चाहिए. और युवाओं को प्रशिक्षण दे कर उनके हाथ औजार पकड़ वाने चाहिए और आज विदेशी माल ने भारत की मार्किट को प्रभावित कर दिया हे. जिस का एक ही उपाय हे की सरकार आगे आये और युवाओं को विदेशी माल के मुकाबले कम कीमत पर माल उत्पादन को त्यार करवाने के रास्ते बताये.. प्रभारी ने कहा की इस का एक ही रास्ता, हे की युवा खुद औजार चलाना सीखे जिस से उत्पादन खर्चा कम हो सके.वैसे भी आज की युवा पीढ़ी को अपनी भावी पीढ़ी के भविष्य को सुरक्षित को औजार तो उठाने ही पडेगे. और इस पे आम आदमी पार्टी गंभीरता से कार्यात हो चुकी हे.