BY NIRMAL SANDHU
देश मे राजनितिक व्यवस्था बदलने की जरुरत.अब दो पीएम दो सीएम प्रणाली व्यवस्था हो…. वरिंदर कपूर आम आदमी पार्टी किसान सेल नार्थ के प्रवक्ता वरिंदर कपूर ने आज एक बयान जारी करते कहा की सविधान मे लोकतंत्र की व्यवस्था इस लिए की गईं थी की लोगो के कल्याण और उनका चाहुमुखी विकास सरकारे करती रहे. लोकतंत्र का मतलब ही यही की लोगो दुआरा अपने लिए अपना निर्णय लेकर सरकार बनाये. और जिस पर विश्वास कर वोट डाले कर विधानसभा और लोकसभा मे भेजा हो, वह लोगो कल्याण को ही आवाज बुलंद कर उनकी समस्याओ का समाधान करवाता रहे. पर आज ये उलट हो रहा हे. राजनेता वोट के वक्त एक दिन का तो वोटर्स को भगवान मान लेते हे पर फिर पांच साले उन्ही एक दिन के भगवान से अपनी पूजा करवाते हे. कपूर मे कहा की लोग सीएम और पीएम को अपने हित मे निर्णय लेते देखना चाहते हे पर आज वोही पी एम और सीएम जायदा समय यही सोच मे गवा रहे हे की वह अपनी पार्टी का विस्तार कैसे करे
और सत्ता प्राप्ति के बाद फिर पांच साले बाद होने वाले चुनावों को कैसे जीता जाये. आज एक और नई सोच बनी हुई हे, लोगो के पैसे से पार्टी प्रचार.कपूर ने कहा की आज एक पीएम एक सीएम के पास इतना समय नहीं रहा की वह अपनी पार्टी विस्तार के इलावा लोगो और बच्चों के भविष्य के बारे मे सोच सके. इसी लिए वह सुझाव दे रहे हे की क़ानून के तहत दो पीएम दो सीएम प्रणाली व्यवस्था की जानी चाहिए. एक पीएम एक सीएम को पार्टी विस्तार और दूसरे को जनता और देश और बच्चों के भविष्य के बारे मे सोच और निर्णय ले कर देश का निर्णय करे.