होगी देश क़े नव निर्माण की बात,करेगे सब की बात, लें कर चले गे सब को साथ….अरविंद केजरीवाल। आम आदमी पार्टी क़े किसान सेल नॉर्थ प्रवक्ता वरिँदेर कपूर ने पत्रकारो को सूचित करते बताया की,आम आदमी पार्टी प्रमुख केजरीवाल ने पार्टी की केंद्रीय समिति मै कार्यकर्ता को संबोधित करते कहा की ,कार्यकर्त्ता पार्टी की मजबूत नीव हे,और पार्टी कार्यकर्ताओं क़े दम पर चुनाव लड़ती आयी हे आगे भी लड़ेंगी.हमे अपने कार्यकर्ताओं पर गर्व.उन्होने कहा की आज जनता भी पार्टी क़े कार्यकर्ताओं को आशीर्वाद प्रदान किए हुए .और पार्टी ,लोगो क़े विश्वास मे कोई कमी नहीं आने देगी.केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं और वरिष्ट नेताओ क़े नाम सन्देश जारी करते कहा की सभी लोग लोगो क़े बीच रह कर उनकी आवाज बने. जनता क़े विश्वास को ठेस नहीं पौह्च्ने दे.केजरीवाल ने कहा की कुछ शक्तियों देश को जात पात पर बांट कर कमजोर करने मै लगी हुई हे. आज देश मे आम आदमी पार्टी लोगो की चाहत बनी हुई हे. लोग पार्टी पर इस लिऐ विश्वास कर रहे हे कु की जो पार्टी केह्ती हे पूर्ण करती रही हे और वह लोगो को विश्वास दिलाते हे की वह लोगो क़े प्रति निर्णय लेने मे कभी कोताही नहीं बरते गे और केवल देश क़े नव निर्माण की सोच रख सभी को साथ लेकर चलेगे .और वह सभी को साथ लेकर चलेगे और सभी की बात और सभी क़ा हक सुरक्षित की नियत रखे हुए हे और लोगो और देश क़ा विकास हो को निर्णय लेने को वचनबद्ध रहे हे और आगे भी रहे गे.केजरीवाल ने कहा की उनकी नीतिया सार्वजनिक हे और उनको लागू करने की नियत भी सार्वजानिक कर चूके हे.केजरीवाल ने हरियाणा क़े सह प्रभारी डॉ सुशील गुप्ता जी की भी उनकी कार्यशैली और हरियाणा मे आशा से केही बड़ा संगठन खड़ा करने और 36 बिरादरी क़े लोगो को साथ लेकर चलने की प्रशंसा की.