दो नंबर में सस्ती शराब मंगवा कर महंगे दामों में बेचने का काम करते हैं।

घर से अवैध शराब की 40 पेटियां बरामद।
पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने जिला पुलिस को अवैध शराब की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाए जाने के लिए निर्देश दिए हुए हैं। जो इन्हीं निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए थाना छछरौली पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध देसी शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है.प्रबंधक थाना छछरौली पृथ्वीसिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि सतीश कुमार पुत्र सीताराम वा गीता पत्नी शिव कुमार वासी गांव मलिकपुर खादर आपस में मिलकर शराब की अवैध तस्करी का काम कर रहे हैं। वह सरकार से टैक्स की चोरी करके वह दो नंबर में सस्ती शराब मंगवा कर महंगे दामों में बेचने का काम करते हैं।आज भी इनके घर अवैध शराब की 40 पेटी आई हुई हैं जिनको वह मिलकर आसपास के गांव में अवैध रूप से सप्लाई करेंगे। इस सूचना के आधार पर एक टीम का गठन किया गया तथा एक्साइज विभाग को भी सूचित किया गया।पुलिस टीम ने एक्साइज टीम के साथ जब मकान की तलाशी ली तो मकान से अवैध देसी शराब की 40 पेटी बरामद की गई।मौके पर शराब का कोई बिल वा परमिट नहीं मिला। आरोपियों के खिलाफ थाना छछरौली में आईपीसी की धारा 420,120- B व आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई।