नन्हेड़ा स्कूल में चित्रकला व योग प्रतियोगिता का हुआ आयोयजन
इन्द्री NIRMALSANDHU)।। जिला बाल कल्याण परिषद् बाल भवन करनाल की ओर से नन्हेडा़ माडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला में वरिष्ठ अध्यापक उधमसिंह की अध्यक्षता में चित्रकला व योग प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बच्चों ने खूब आनंद लिया। इस मौके पर बाल कल्याण परिषद कीं परामर्शदाता सुदेश रानी ने कहा कि बच्चों के कोमल मन पर परिवेश का गहरा प्रभाव पड़ता है। उसे जैसा दिखता ,सुनता है वैसा ही वो उसका अनुसरण करता हुआ अवधारणाओं को आत्मसात करता है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बच्चों के दिलोदिमाग पर नकारात्मक प्रभाव पडा है । नकारात्मक प्रभाव को कम करने के लिए बच्चों को आनंददायी खेल गतिविधियों करवाई जाएं इस अवसर पर बाल कल्याण परिषद के कार्यकर्ताओं का वरिष्ठ अध्यापक उधमसिंह काम्बोज ने धन्यवाद करते कहा कि ऐसी गतिविधियों से बच्चे लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के कारण बच्चों में चिडचिडापन और अरुचि पैदा हुई है इसलिए इस तरह की गतिविधियों का समावेश करना जरूरी है । उन्होंने चाइल्ड हेल्पलाईन नम्बर 1098 की भी जानकारी दी। इस अवसर पर सुनील सिवाच ,सरोज रानी,सुमन श्रीवास्तव ने भी बच्चों को सुरक्षित रहने के बारे में बताया ।