निफा टीम इन्द्री के सहयोग से गांव समसपुर में लगाया गया रक्तदान शिविर, 55 युनिट रक्त एकत्रित किया गया

हमें अपने पूर्वजों की याद में रक्तदान शिविर अवश्य लगाने चाहिए-समाजसेवी रविन्द्र ड़ांगी
निफा टीम इन्द्री के सहयोग से गांव समसपुर में लगाया गया रक्तदान शिविर, 55 युनिट रक्त एकत्रित किया गया
इन्द्री (NIRMALSandhu)।। समाजसेवी रविन्द्र ड़ांगी ने निफा टीम इन्द्री व गांववासियों के सहयोग से अपने गांव समसपुर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस मौके पर 55 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदान शिविर में रक्त एकत्रित करने में यमुनानगर सिविल हस्पताल के ड़ाक्टरों की टीम ने अपना सहयोग किया। इस अवसर पर समाजसेवी संस्था निफा के अध्यक्ष प्रितपाल सिंह पंन्नू व लक्ष्य जनहित सोसाईटी के दिनेश बख्शी विशेष रूप से मौजूद रहे। इस बारे में जानकारी देते हुए समाजसेवी रविन्द्र ड़ांगी ने बताया कि यह रक्तदान शिविर छोटे भाई स्व. रवि ड़ांगी की याद में लगाया जा रहा है जिसका कुछ वर्ष पहले देहांत हो गया था। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई भी पुनीत कार्य नहीं है। हमें अपने पूर्वजों की याद में रक्तदान शिविर अवश्य लगाने चाहिये। इससे बढ़कर कोई ओर अच्छी श्रद्धांजलि नहीं हो सकती है। निफा के अध्यक्ष प्रितपाल सिंह पन्नू ने कहा कि निफा द्वारा अब तक चार हजार से ज्यादा रक्तदान शिविर लगाए जा चूके है। उन्होंने बताया कि निफा द्वारा कुछ समय पहले शहीदों की याद में एक दिन में ही 1500 से ज्यादा रक्तदान शिविर लगाकर लाखों यूनिट रक्त एकत्रित किया गया था। रक्तदान एकत्रित करने में निफा विश्व रिकार्ड भी बना चूकी है। उन्होंनेे कहा कि रक्तदान करने वाला व्यक्ति खुद भी कई बीमारियों से अपना बचाव कर लेता है। नियमित रूप से रक्तदान करने वाले व्यक्ति को दिल, गुर्दे, ड़ेंगू जैसी खतरनाक बीमारियां नहीं होती है। एक स्वस्थ व्यक्ति को साल में चार बार रक्तदान अवश्य करना चाहिये।  निफा टीम इन्द्री के प्रधान श्रवण शर्मा ने कहा कि निफा द्वारा रक्तदान शिविरों के अतिरिक्त अनेक प्रकार के सामाजिक कार्यो को किया जाता है। इन्द्री व उसके निकटवर्ती क्षेत्रों में निफा टीम द्वारा पर्यावरण को बचाने के लिये सैकड़ों की संख्या में पौधारोपण किया गया है तथा इसी प्रकार स्वच्छता व अन्य सामाजिक बुराईयों के बारे में जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाता रहता है। इस मौके पर आयोजकों की ओर से सभी रक्तदाताओं को बैंज लगाकर व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हितेश गुप्ता, मनिंदर उप्पल, गौरव पूनिया, सुरेश पाल डांगी, जितेन्द्र पांचाल, सोनू पांचाल, सचिन, तेजपाल, पूर्व सरपंच मांगे राम शर्मा, ड़ा. सुभाष शर्मा, सोमपाल, पाला राम, प्रदीप कुमार, ड़ा. सुरेन्द्र दत्त शर्मा, सतीश भाटिया, विपिन कांबोज, शिव शर्मा, सुमित, नवीन, नीरू देवी व प्रदीप कलसौरा सहित कई अन्य उपस्थित रहे।