दिनांक 25/09/2021को नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में राजीव कॉलोनी स्थित सेक्टर 56A में शिव पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्म दिवस पर फिट इंडिया मेगा फ्रीडम रन के तहत उजाला महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती आशा जी की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया उसके बाद मेगा फिट इंडिया फ्रीडम के द्वारा सभी को शपथ दिलाई गई फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज उसके बाद रैली निकाली गई पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्मोत्सव पर फिट इंडिया फ्रीडम के तहत लड़कों की 800 मीटर और लड़कियों की 400 मीटर रेस कराई गई 800 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया मनोज, दूसरा स्थान प्राप्त किया रितिक, और तृतीय स्थान प्राप्त किया दीपक ,400मीटर की दौड़ में लड़िकयों में प्रथम स्थान प्राप्त किया कविता, दूसरा स्थान प्राप्त किया अलका, तृतीय स्थान प्राप्त किया मीनाक्षी, उसके बाद सभी बच्चों को refreshment दिया गया और उनके प्राइस देकर उन्हें सम्मानित किया गया पी ,टी, आई, श्री लखनपाल जी , मूकेश सर ,और मुकेश कुमार राम सर शामिल रहे ,