): न्यू ग्रामीण रामाड्रोमेटिक क्लब की ओर से शनिवार को गांव नाचरौन में आयोजित रामलीला में छठे दिन

रादौर, 10 अक्टूबर(NIRMALSandhu): न्यू ग्रामीण रामाड्रोमेटिक क्लब की ओर से शनिवार को गांव नाचरौन में आयोजित रामलीला में छठे दिन भरत मिलाप का दृश्य मंचन किया गया। रामलीला का शुभारंभ ग्लोबल इंजीनियरिंग कॉलेज के पीआरओ संजय पुंडीर ने रिबन काटकर किया। कॉलेज की ओर से 7100 रुपये की राशि क्लब को भेंट की गई। रामलीला में दिखाया गया कि जब भरत शत्रुघ्न सहित अयोध्या वापिस आते है। उनके अयोध्या लौटने पर उन्हें पता चलता है कि कैकेयी के कहने पर राम को 14 वर्ष का बनवास व भरत को राज्य प्राप्त हुआ है। जिससे भरत बहुत दुखी होते है। भरत इस कृत्य के लिए कैकेयी को भला बुरा कहते है। भरत अपने सगे संबंधियों के साथ श्री राम को अयोध्या वापिस लाने के लिए जाते है। भरत के अयोध्या वापिस चलने के आग्रह पर श्रीराम भरत को समझाते है कि वे पिता की आज्ञा से 14 वर्ष के लिए वनों में आए है। जिसके बाद भरत श्री राम की चरण पादुका शीश पर धारण करके अयोध्या वापिस लौट आते है। श्री राम की चरण पादुका सिंहासन पर रखकर भरत राज्य की सीमा पर 14 वर्ष तक एक आश्रम में रहकर राज्य का नेतृत्व करते है।

 

रादौर – गांव नाचरौन में आयोजित रामलीला का शुभारंभ करते मुख्यातिथि व अन्य।

रादौर – गांव नाचरौन में आयोजित रामलीला में उपस्थित श्रद्वालु।