रादौर,5 अक्टूबर: शहर के छोटाबांस में पत्नी को लेने आए पति पर ससुराल पक्ष के लोगों ने हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। जबकि हमलावरों ने घायल की बोलेरो गाडी के शीशे तोड़कर गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। बाद में घायल के परिजन उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल रादौर में ले गए। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। गांव गिहड (इंद्री) निवासी अमित कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी लगभग 12 वर्ष पहले छोटबांस की रहने वाली बबली के साथ हुई थी। अनबन के चलते बबली कुछ दिन से अपने मायके में रह रही थी। इस दौरान मंगलवार को जब वह बोलेरो गाड़ी से बबली को ले जाने के लिए आया तो आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने उस पर हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। इस बारे थाना रादौर प्रभारी बलराज सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
रादौर – सरकारी अस्पताल रादौर में दाखिल हमले में घायल हुआ पति।
रादौर – सरकारी अस्पताल रादौर में घायल का इलाज करते स्टाफ सदस्य।