पानीपत के DC सुशील कुमार सारवान त्योहारी सीजन में बाजारों का हाल देखने के लिए एक आम आदमी की तरह सड़कों पर उतरे

*पानीपत के DC सुशील कुमार सारवान त्योहारी सीजन में बाजारों का हाल देखने के लिए एक आम आदमी की तरह सड़कों पर उतरे

उनके साथ अधिकारी और कर्मचारी नहीं थे। आज भी DC सुशील सारवान ने बाजार के बाद लघु सचिवालय स्थित विभिन्न सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया*

*आपको बता दें कल मंगलवार को आम लोगों की तरह पानीपत के DC सुशील सारवान ने*

*बिना तामझाम के बाजारों का जायजा लिया और साथ ही चिमन लाल की मशहूर कचौड़ी भी चखी*

*DC को अपने साथ बैठा देख और सादगी भरे अंजाद से मिलने के बाद लोगों ने DC की तारीफ की*

*देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेयी भी पानीपत के चिमन लाल की कचौड़ी का जिक्र कर चुके हैं। 90 के दशक में पूर्व प्रधानमंत्री रिफाइनरी में सभा को संबोधित करने आए थे। इससे पहले उन्होंने चिमन लाल की कचौड़ी खाई थी। सभा के दौरान लोगों की ताली की आवाज कम होने पर पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि चिमन लाल की कचौड़ी नहीं खाकर आए क्या*

*वहीँ आज भी DC सुशील सारवान ने बाजार के बाद लघु सचिवालय स्थित विभिन्न सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया*

*उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि बेवजह चलने वाले बिजली उपकरणों को बंद रहें। ऑफिस में घर की तरह ही बिजली का* *इस्तेमाल करें। कार्यालयों में समय पर आए और अपने व्यवहार में सादापन व सकारात्मक्ता रखें। ऑफिस में फॉर्मल कपड़े पहनें।*

*लोगों में चर्चा है कि जो DC इस प्रकार से जनता के बीच जाकर समस्या सुन रहा है उस जिले का भला होने संभव है लोगोने ने DC की तारीफ की**पानीपत के DC सुशील कुमार सारवान त्योहारी सीजन में बाजारों का हाल देखने के लिए एक आम आदमी की तरह सड़कों पर उतरे
उनके साथ अधिकारी और कर्मचारी नहीं थे। आज भी DC सुशील सारवान ने बाजार के बाद लघु सचिवालय स्थित विभिन्न सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया*
*आपको बता दें कल मंगलवार को आम लोगों की तरह पानीपत के DC सुशील सारवान ने*
*बिना तामझाम के बाजारों का जायजा लिया और साथ ही चिमन लाल की मशहूर कचौड़ी भी चखी*
*DC को अपने साथ बैठा देख और सादगी भरे अंजाद से मिलने के बाद लोगों ने DC की तारीफ की*
*देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेयी भी पानीपत के चिमन लाल की कचौड़ी का जिक्र कर चुके हैं। 90 के दशक में पूर्व प्रधानमंत्री रिफाइनरी में सभा को संबोधित करने आए थे। इससे पहले उन्होंने चिमन लाल की कचौड़ी खाई थी। सभा के दौरान लोगों की ताली की आवाज कम होने पर पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि चिमन लाल की कचौड़ी नहीं खाकर आए क्या*
*वहीँ आज भी DC सुशील सारवान ने बाजार के बाद लघु सचिवालय स्थित विभिन्न सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया*
*उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि बेवजह चलने वाले बिजली उपकरणों को बंद रहें। ऑफिस में घर की तरह ही बिजली का* *इस्तेमाल करें। कार्यालयों में समय पर आए और अपने व्यवहार में सादापन व सकारात्मक्ता रखें। ऑफिस में फॉर्मल कपड़े पहनें।*
*लोगों में चर्चा है कि जो DC इस प्रकार से जनता के बीच जाकर समस्या सुन रहा है उस जिले का भला होने संभव है लोगोने ने DC की तारीफ की**पानीपत के DC सुशील कुमार सारवान त्योहारी सीजन में बाजारों का हाल देखने के लिए एक आम आदमी की तरह सड़कों पर उतरे
उनके साथ अधिकारी और कर्मचारी नहीं थे। आज भी DC सुशील सारवान ने बाजार के बाद लघु सचिवालय स्थित विभिन्न सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया*
*आपको बता दें कल मंगलवार को आम लोगों की तरह पानीपत के DC सुशील सारवान ने*
*बिना तामझाम के बाजारों का जायजा लिया और साथ ही चिमन लाल की मशहूर कचौड़ी भी चखी*
*DC को अपने साथ बैठा देख और सादगी भरे अंजाद से मिलने के बाद लोगों ने DC की तारीफ की*
*देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेयी भी पानीपत के चिमन लाल की कचौड़ी का जिक्र कर चुके हैं। 90 के दशक में पूर्व प्रधानमंत्री रिफाइनरी में सभा को संबोधित करने आए थे। इससे पहले उन्होंने चिमन लाल की कचौड़ी खाई थी। सभा के दौरान लोगों की ताली की आवाज कम होने पर पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि चिमन लाल की कचौड़ी नहीं खाकर आए क्या*
*वहीँ आज भी DC सुशील सारवान ने बाजार के बाद लघु सचिवालय स्थित विभिन्न सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया*
*उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि बेवजह चलने वाले बिजली उपकरणों को बंद रहें। ऑफिस में घर की तरह ही बिजली का* *इस्तेमाल करें। कार्यालयों में समय पर आए और अपने व्यवहार में सादापन व सकारात्मक्ता रखें। ऑफिस में फॉर्मल कपड़े पहनें।*
*लोगों में चर्चा है कि जो DC इस प्रकार से जनता के बीच जाकर समस्या सुन रहा है उस जिले का भला होने संभव है लोगोने ने DC की तारीफ की*