रैडक्रास सोसायटी ने रोटरी कल्ब एवं एसडी कॉलेज के तत्वावधान में लगाया गया रक्तदान शिविर
युवा खुन देने के नारे को लोगों की जिन्दगी बचाने के नारे को आगे बढ़ा रहे हैं
पानीपत, 30 सितम्बर (बोबी दुआ) : रक्तदान करना जहां महान परोपकार का कार्य है, वही रक्तदाता को भी इससे प्रत्यक्ष शारीरिक और आत्मिक लाभ प्राप्त होता है। यह बात डीसी सुशील सारवान ने स्थानीय एसडी कॉलेज में रैडक्रास सोसायटी की ओर से रोटरी कल्ब एवं एसडी कॉलेज के तत्वावधान में लगाए गए रक्तदान शिविर में बोलते हुए कही।
डीसी सुशील सारवान ने कहा कि रक्तदान महादान है इसका कोई विकल्प नही है इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने सभी उपस्थित विद्यार्थियों से अपील भी कि की वे अपने साथ-साथ अपने माता-पिता का भी ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमृत महोत्सव के दौरान आह्वान किया है कि हम अपने देश के प्रति भी सजग रहें। उन्होंने कहा कि परिश्रम सफलता की कुंजी है इसलिए जीवन में कोई भी शोर्टकट ना अपनाए और मेहनत करके ही अपने लक्ष्य को हासिल करें।
निगमायुक्त आरके सिंह ने सभी रक्तदाताओं और संस्थाओं को इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि समय-समय पर इस तरह के आयोजन होने से रक्त की कमी महसूस नही होगी। युवाओं को इसमें बढचढ कर भाग लेना चाहिए।
भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष अर्चना गुप्ता ने कहा कि रक्तदान से शरीर को कोई हानि नहीं होती है। शरीर में रक्तदान के समय लिए जाने वाले रक्त की त्वरित गति से पूर्ति करने का अनूठा सामथ्र्य होता है। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों के अनुसार नियमित रूप से रक्तदान करने वाला व्यक्ति कई प्रकार की शारीरिक व्याधियों से बचा रहता है। उन्होंने कहा कि सुभाष चन्द्र बोस ने तुम मुझे खुन दो मैं तुम्हे आजादी दूूंगा का नारा आजादी के परिपेक्ष्य में दिया था और आज के युवा खुन देने के नारे को लोगों की जिन्दगी बचाने के नारे को आगे बढ़ा रहे हैं। रक्तदान शिविर में उपायुक्त सुशील सारवान, निगमायुक्त आरके सिंह और भाजपा जिलाअध्यक्ष डॉ0 अर्चना गुप्ता ने रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को बैज लगाकर और ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने वाली संस्थाओं को भी सम्मानित किया और रक्तदान के प्रमाण पत्र भी वितरित किए। इस मौके पर रोटरी के अध्यक्ष जतिन रहेजा, सांसद संजय भाटिया के सपुत्र चांद भाटिया, रैडक्रास सचिव गौरव रामकर्ण, सोनू सिंह, डॉ0 पूजा इत्यादि भी उपस्थित थे।