प्रैस नोट
करनाल : आज दिनांक 7 नवंबर 2021 को पाम रेजीडेंसी वेलफेयर एसोसिएशन,रास रेजीडेंसी वेलफेयर एसोसिएशन,एचडीएफसी बैंक एवं जिला रैडक्रास सोसायटी के सहयोग से थैलिसिमिया से पीडि़त बच्चों के लिए विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन पाम रेजीडेंसी ,करनाल में किया गया। शिविर के लिए लगभग 55 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया और 43 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।डॉक्टर अनमोल गुप्ता के नेतृत्व में कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज, करनाल के ब्लड बैंक की टीम ने रक्त एकत्रित किया।डिप्टी मेयर एडवोकेट नवीन कुमार एवम नरेंद्र गोरसी जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा ने शिविर में आये रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाया! उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य कार्य नही है, सभी को बढ़ चढ़ कर रक्तदान करना चाहिए!
शिविर के संयोजक कपिल किशोर ने बताया कि नियमित रक्तदान करने से कई बिमारियों से छुटकारा मिलता है और शरीर में कोई कमजोरी नही आती।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि थैलेसिमिया जैसी बीमारी से बचने के लिये शादी से पहले हर लडक़ा एवं लडक़ी को अपना ब्लड टैस्ट अवश्य कराना चाहिए। हर गर्भवती महिला को भी अपने रक्त की जांच अवश्य करानी चाहिये!सभी रक्त दाताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। उन्होंने बताया कि अगला रक्तदान शिविर 14 नवंबर 2021 दिन रविवार को देवी मंदिर,में बाजार ,इंद्री में सुबह 09 से दोपहर 01 बजे तक लगाया जायेगा।मंच का संचालन राजीव सुनेजा ने किया!सुर सागर कला मंच के कलाकारों जितेंद्र गर्ग,वंशिका मदान, गुरमीत कपूर,बीना शर्मा एवं राकेश पटनी ने अपनी मधुर आवाज से देश भक्ति व अन्य गीतों से सभी का मनोरंजन किया!
रक्तदान शिविर के आयोजन में कुलदीप सैनी,राकेश सरदाना,चंद्रवीर चौहान,अरविंद पुनिया,अशोक भाटिया,अजय सिंह,मानिक सैनी,जय बक्शी,मीनाक्षी सैनी,मीनाक्षी पुनिया,हरीश अरोड़ा, पी एस चंदेल,हिमांशु चावला,असजद गौड़,विवेक कंबोज,संदीप कंबोज,संजीव मिगलानी,मुनीश फौजदार,अजय जैन,सुबोध कुंडू,राजीव मिढा,एस पी सिंह,राजेश जिंदल,अतृन सोनी,,संजीव उप्पल,दर्पण वलेचा,रेडक्रोस सोसाइटी से एम.सी. धीमान आदि का सहयोग रहा!
जारीकर्ता : कपिल किशोर
मो: 9812440344
गुरमीत राम रहीम से बेअदबी मामले में
8 नवंबर को सुनारिया जेल में होगी पूछताछ
गुरमीत राम रहीम से बेअदबी मामले में
8 नवंबर को सुनारिया जेल में होगी पूछताछ
पंजाब एसआइटी ने की तैयारी
हरियाणा के डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम से पंजाब पुलिस की एसआइटी आठ नवंंबर को पूछताछ करेगी। गुरमीत राम रहीम से यह पूछताछ हरियाणा के रोहतक की सुनारिया जेल में होगी। गुरमीत सुनारिया जेल में सजा काट रहा है। उससे यह पूछताछ बरगाड़ी बेअदबी मामले में होगी।
वर्ष 2015 के बरगाड़ी बेअदबी मामले में पंजाब पुलिस की एसआइटी ने गुरमीत राम रहीम से आठ नवंबर को पूछताछ करने का फैसला किया है। एसआइटी के प्रमुख व आइजी सुरिंदरपाल सिंह परमार ने इस संंबंध में रोहतक के जिला मजिस्ट्रेट को पत्र भेजकर सूचना भेज दी है और उनसे सुनारिया जेल प्रशासन को अवगत करवाने का आग्रह किया है। उन्होंने पत्र में पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश का हवाला दिया है।
बता दें कि पहले फरीदकोट की अदालत ने गुरमीत राम रहीम को पूछताछ के लिए सुनारिया जेल से प्रोडक्शन वारंंट पर पंजाब लाने का आदेश दिया था। बाद में गुरमीत राम रहीम की याचिका पर सुनवाई करते हुए पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने फरीदकोर्ट की अदालत पर रोक लगा दी थी। हाई कोर्ट ने कहा था कि पंजाब की एसआइटी गुरमीत राम रहीम से सुनारिया जेल में पूछताछ कर सकती है।
पंजाब पुलिस की एसआइटी ने रोहतक के जिला मजिस्ट्रेट को लिखा पत्र
बरगाड़ी बेअदबी मामले की जांच कर रही पंजाब पुलिस की एसआइटी ने इस मामले से जुड़े गांव बुर्ज जवाहर सिंह वाला के गुरुद्वारा साहिब से श्री गुरु ग्रंथ साहिब का पावन स्वरूप चोरी करने के केस में राम रहीम के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल की हुई है। 25 अक्टूबर को डेरा प्रमुख का फरीदकोट की अदालत से 29 अक्टूबर के लिए प्रोडक्शन वारंट भी जारी हुआ था, लेकिन फरीदकोट की अदालत में पेशी से एक दिन पहले पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने डेरा प्रमुख के वारंट पर रोक लगा दी और एसआइटी को सुनारिया जेल में जाकर पूछताछ करने की इजाजत दी है। उच्च न्यायालय के आदेश के बाद एसआइटी ने डेरा प्रमुख से पूछे जान वाले सवालों की भी सूची तैयार कर ली है।
सुनारिया जेल प्रशासन को सूचित करने का आग्रह, हाई कोर्ट के आदेश का दिया हवाला
एसआइटी के अनुसार उनसे डेरा के राष्ट्रीय कमेटी के तीन सदस्यों की भूमिका के बारे भी पूछताछ की जाएगी जिन्हें बेअदबी के तीनों केसों में चार्जशीट किया गया है। उन्हें फरीदकोट अदालत ने भगोड़ा करार दिया है। इस मामले में हाई कोर्ट में 12 नवंबर को सुनवाई होनी है, जिसके चलते एसआइटी ने पूछताछ के लिए आठ नवंबर तय किया है।cpjag
दिन दहाडे पिस्तोल दिखाकर 10 लाख की फिरोती लेने का एक आरोपी काबू।
दिन दहाडे पिस्तोल दिखाकर 10 लाख की फिरोती लेने का एक आरोपी काबू।
सीआईए स्टाफ जींद की टीम में फिरोती के आरोपी शिव उर्फ शिब्बु वासी विकाश नगर जींद को काबू किया है।
दिनांक 26.10.2021 को नितिन गोयल वासी रामराय गेट जींद ने थाना शहर जींद में शिकायत दर्ज करवायी कि पुरानी अनाज मंडी जींद में वर्धमान स्टील के नाम से लोहे की दुकान है। जब वह दुकान पर था तब उसके पास शिव उर्फ शिब्बु का फोन आया कि कल मुकेश गिरी की दुकान पर आकर मिलना। अगले दिन वह खुद उसे बुलाने आया और कहा कि मुकेश व वजीर वासी पौकरीखेडी तुम्हे बुला रहे हैं। जब वह उसके साथ मुकेश गिरी की दुकान पर गया तो 5-6 लडके अपने हाथ में पिस्तोल लिए हुए थे अदंर मुकेश गिरी व वजीर पहलवान बैठा था जिसके पास भी पिस्तोल था। उन्होने उससे 25 लाख रुपये की मांग की व मना करने पर मारने पीटने लगे। तब उसने अपने भाई विपुल को बुलाया तो उसके साथ भी मारपीट की और कहा कि जल्द 10 लाख रुपये मंगवालो नही तो दोंनो को मार देगें। तब उसने अपने भाई विकाश को फोन करके कहा कि किरयाना स्टोर से 10 लाख रुपये दे देना जो शिब्बु मोटरसाईकिल पर जाकर 10 लाख रुपये लेकर आया औऱ वे सब वहां से एक कार में बैठकर फरार हो गए। जिस पर थाना शहर जींद में मामला दर्ज किया गया था।
*सीआईए स्टाफ ईंचार्ज निरीक्षक अनुप सिंह* ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक नरेश कुमार द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी शिव उर्फ शिब्बु वासी विकाश नगर जींद को भिवानी रोड जींद से काबू कर लिया गया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने मुकेश गिरी, वजीर पहलवान, प्रदीप, बिन्नी व अमित के साथ मिलकर नितिन और विपुल गोयल को मुकेश गिरी की दुकान पर बुलाकर असला दिखाया व मारपीट की और 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी व रुपए लेकर फरार हो गए। आरोपी को अदालत में पेश कर 4 दिन का रिमांड हासिल किया गया जिस दौरान असला व पैसे की बरामदगी की जाएगी व अन्य आरोपियों के ठिकानों का पता लगाया जाएगा। आरोपी से पुछताछ पर वारदात में प्रयोग मोटरसाईकिल बरामद कर ली गई।