पार्षद एकजुट हाे गए हैं। भाजपा नेताओं के खिलाफ पार्षदाें का गुस्सा बुरी तरह फूट पड़ा है।

पार्षदों का फिर फूटा गुस्सा

बदहाल सफाई व्यवस्था और अंधेरे में शहर समेत जिन 4 मुद्दाें पर भाजपा नेता माैन बैठे हैं

उनके विराेध में एकजुट हुए पार्षद

मेयर की अगुवाई में दाेनाें विधायकाें व प्रशासिक अधिकारियों की शिकायत लेकर सीएम से मिलेंगे पार्षद

मेयर अवनीत काैर व सीनियर डिप्टी मेयर दुष्यंत भट्ट काे बुलाए बिना बैठक में जताई नाराजगी

बदहाल हाे चुकी सफाई व्यवस्था और अंधेरे में डूबी सड़काें समेत शहर में बन चुकी जिन बड़ी समस्याओं पर शहरी व ग्रामीण विधायक और सांसद समेत अन्य भाजपा नेताओं ने चुप्पी साध रखी हैं, उनके खिलाफ पार्षद एकजुट हाे गए हैं। भाजपा नेताओं के खिलाफ पार्षदाें का गुस्सा बुरी तरह फूट पड़ा है।

जीटी राेड स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में नगर निगम के 23 पार्षदाें ने मीटिंग की। इसमें शहर के 4 प्रमुख मुद्दाें पर चर्चा हुई। पार्षदाें ने कहा कि शहर में सफाई का बुरा हाल हाे चुका है।शहर में काेई ऐसी सड़क, चाैक या चाैराहा नहीं, जहां पर कूड़े के ढेर न लगे हाें। ऐसे बुरे हालाताें में भी हमारे विधायक व सांसद कुछ नहीं बाेल रहे हैं।

स्ट्रीट लाइट : पार्षद संजीव दहिया व पार्षद अशाेक कटारिया समेत अन्य ने कहा कि शहर में लगी पुरानी 90 प्रतिशत स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी है। दीपावली पर्व इस बार अंधेरे में मनेगा। नई स्ट्रीट लाइट कैसे लग रही है, कहां लग रही है।

सफाई व्यवस्था: नाला गैंग और रात में सड़काें की सफाई का ठेका अब खत्म करने के आदेश हाे चुके हैं। पार्षदाें ने कहा कि जब तक शहर काे 4 जाेन में विभाजित करके सफाई का ठेके का वर्क ऑर्डर नहीं हाे जाता, तब तक पुराने ठेके जारी रखें जाएं।

एडहॉक कमेटियां: शहर में 5 प्रकार की एडहॉक कमेटियां गठित की जानी थी। इन कमेटियाें की निगरानी में सफाई, स्ट्रीट लाइट व प्राॅपर्टी टैक्स समेत अन्य काम हाेने थे। अब तक एक भी कमेटी गठित नहीं की गई।

लीजेसी वेस्ट: निंबरी में पड़े पुराने कूड़े काे अलग-अलग करने का 27 कराेड़ रुपए का टेंडर हुआ था। इस टेंडर के तहत कितना काम हुआ और कितनी पेमेंट हुई, इसकी जानकारी दी जाए। पेमेंट तभी की जाए, जब काम सही प्रकार काे हाे जाए।

पार्षद रविंद्र भाटिया, पार्षद पवन गाेगलिया, पार्षद सुमन छाबड़ा के पति अशाेक छाबड़ा, पार्षद लाेकेश नांगरू, अश्वनी ढींगड़ा, पार्षद मीनाक्षी नारंग के पति अशाेक नारंग व चंचल डावर के पति याेगेश डावर समेत 23 पार्षद मीटिंग में शामिल हुए। पार्षदाें ने सीनियर डिप्टी मेयर दुष्यंत भट्ट काे भी मीटिंग में नहीं बुलाया। मेयर अवनीत काैर काे भी मीटिंग करने के बाद फाेन से सूचना दी।

शहर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। ज्यादातर स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी हैं। ऐसी बड़ी समस्याओं समेत अन्य मुद्दाें काे लेकर पार्षदाें का एकजुट हाेना अच्छी बात है। पार्षदाें की मांग के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हाेना बड़ी चिंता की बात है। -दुष्यंत भट्ट, सीनियर डिप्टी मेयर, नगर निगम।

नगर निगम की मेयर अवनीत काैर का कहना है कि मैं हर तरह से पार्षदाें के साथ हूं। किसी भी रूप में पार्षदाें से दूर नहीं हूं। मुझे मीटिंग में शामिल हाेने के लिए भी बुलाया था। मैं शहर से बाहर हाेने के कारण शामिल नहीं हाे पाई। जल्दी ही हाउस मीटिंग भी बुलाई जाएगी। पार्षद जहां कहेंगे, मैं साथ जाने काे तैयार हूं।पार्षदों का फिर फूटा गुस्सा
बदहाल सफाई व्यवस्था और अंधेरे में शहर समेत जिन 4 मुद्दाें पर भाजपा नेता माैन बैठे हैं
उनके विराेध में एकजुट हुए पार्षद
मेयर की अगुवाई में दाेनाें विधायकाें व प्रशासिक अधिकारियों की शिकायत लेकर सीएम से मिलेंगे पार्षद
मेयर अवनीत काैर व सीनियर डिप्टी मेयर दुष्यंत भट्ट काे बुलाए बिना बैठक में जताई नाराजगी
बदहाल हाे चुकी सफाई व्यवस्था और अंधेरे में डूबी सड़काें समेत शहर में बन चुकी जिन बड़ी समस्याओं पर शहरी व ग्रामीण विधायक और सांसद समेत अन्य भाजपा नेताओं ने चुप्पी साध रखी हैं, उनके खिलाफ पार्षद एकजुट हाे गए हैं। भाजपा नेताओं के खिलाफ पार्षदाें का गुस्सा बुरी तरह फूट पड़ा है।
जीटी राेड स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में नगर निगम के 23 पार्षदाें ने मीटिंग की। इसमें शहर के 4 प्रमुख मुद्दाें पर चर्चा हुई। पार्षदाें ने कहा कि शहर में सफाई का बुरा हाल हाे चुका है।शहर में काेई ऐसी सड़क, चाैक या चाैराहा नहीं, जहां पर कूड़े के ढेर न लगे हाें। ऐसे बुरे हालाताें में भी हमारे विधायक व सांसद कुछ नहीं बाेल रहे हैं।
स्ट्रीट लाइट : पार्षद संजीव दहिया व पार्षद अशाेक कटारिया समेत अन्य ने कहा कि शहर में लगी पुरानी 90 प्रतिशत स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी है। दीपावली पर्व इस बार अंधेरे में मनेगा। नई स्ट्रीट लाइट कैसे लग रही है, कहां लग रही है।
सफाई व्यवस्था: नाला गैंग और रात में सड़काें की सफाई का ठेका अब खत्म करने के आदेश हाे चुके हैं। पार्षदाें ने कहा कि जब तक शहर काे 4 जाेन में विभाजित करके सफाई का ठेके का वर्क ऑर्डर नहीं हाे जाता, तब तक पुराने ठेके जारी रखें जाएं।
एडहॉक कमेटियां: शहर में 5 प्रकार की एडहॉक कमेटियां गठित की जानी थी। इन कमेटियाें की निगरानी में सफाई, स्ट्रीट लाइट व प्राॅपर्टी टैक्स समेत अन्य काम हाेने थे। अब तक एक भी कमेटी गठित नहीं की गई।
लीजेसी वेस्ट: निंबरी में पड़े पुराने कूड़े काे अलग-अलग करने का 27 कराेड़ रुपए का टेंडर हुआ था। इस टेंडर के तहत कितना काम हुआ और कितनी पेमेंट हुई, इसकी जानकारी दी जाए। पेमेंट तभी की जाए, जब काम सही प्रकार काे हाे जाए।
पार्षद रविंद्र भाटिया, पार्षद पवन गाेगलिया, पार्षद सुमन छाबड़ा के पति अशाेक छाबड़ा, पार्षद लाेकेश नांगरू, अश्वनी ढींगड़ा, पार्षद मीनाक्षी नारंग के पति अशाेक नारंग व चंचल डावर के पति याेगेश डावर समेत 23 पार्षद मीटिंग में शामिल हुए। पार्षदाें ने सीनियर डिप्टी मेयर दुष्यंत भट्ट काे भी मीटिंग में नहीं बुलाया। मेयर अवनीत काैर काे भी मीटिंग करने के बाद फाेन से सूचना दी।
शहर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। ज्यादातर स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी हैं। ऐसी बड़ी समस्याओं समेत अन्य मुद्दाें काे लेकर पार्षदाें का एकजुट हाेना अच्छी बात है। पार्षदाें की मांग के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हाेना बड़ी चिंता की बात है। -दुष्यंत भट्ट, सीनियर डिप्टी मेयर, नगर निगम।
नगर निगम की मेयर अवनीत काैर का कहना है कि मैं हर तरह से पार्षदाें के साथ हूं। किसी भी रूप में पार्षदाें से दूर नहीं हूं। मुझे मीटिंग में शामिल हाेने के लिए भी बुलाया था। मैं शहर से बाहर हाेने के कारण शामिल नहीं हाे पाई। जल्दी ही हाउस मीटिंग भी बुलाई जाएगी। पार्षद जहां कहेंगे, मैं साथ जाने काे तैयार हूं।पार्षदों का फिर फूटा गुस्सा
बदहाल सफाई व्यवस्था और अंधेरे में शहर समेत जिन 4 मुद्दाें पर भाजपा नेता माैन बैठे हैं
उनके विराेध में एकजुट हुए पार्षद
मेयर की अगुवाई में दाेनाें विधायकाें व प्रशासिक अधिकारियों की शिकायत लेकर सीएम से मिलेंगे पार्षद
मेयर अवनीत काैर व सीनियर डिप्टी मेयर दुष्यंत भट्ट काे बुलाए बिना बैठक में जताई नाराजगी
बदहाल हाे चुकी सफाई व्यवस्था और अंधेरे में डूबी सड़काें समेत शहर में बन चुकी जिन बड़ी समस्याओं पर शहरी व ग्रामीण विधायक और सांसद समेत अन्य भाजपा नेताओं ने चुप्पी साध रखी हैं, उनके खिलाफ पार्षद एकजुट हाे गए हैं। भाजपा नेताओं के खिलाफ पार्षदाें का गुस्सा बुरी तरह फूट पड़ा है।
जीटी राेड स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में नगर निगम के 23 पार्षदाें ने मीटिंग की। इसमें शहर के 4 प्रमुख मुद्दाें पर चर्चा हुई। पार्षदाें ने कहा कि शहर में सफाई का बुरा हाल हाे चुका है।शहर में काेई ऐसी सड़क, चाैक या चाैराहा नहीं, जहां पर कूड़े के ढेर न लगे हाें। ऐसे बुरे हालाताें में भी हमारे विधायक व सांसद कुछ नहीं बाेल रहे हैं।
स्ट्रीट लाइट : पार्षद संजीव दहिया व पार्षद अशाेक कटारिया समेत अन्य ने कहा कि शहर में लगी पुरानी 90 प्रतिशत स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी है। दीपावली पर्व इस बार अंधेरे में मनेगा। नई स्ट्रीट लाइट कैसे लग रही है, कहां लग रही है।
सफाई व्यवस्था: नाला गैंग और रात में सड़काें की सफाई का ठेका अब खत्म करने के आदेश हाे चुके हैं। पार्षदाें ने कहा कि जब तक शहर काे 4 जाेन में विभाजित करके सफाई का ठेके का वर्क ऑर्डर नहीं हाे जाता, तब तक पुराने ठेके जारी रखें जाएं।
एडहॉक कमेटियां: शहर में 5 प्रकार की एडहॉक कमेटियां गठित की जानी थी। इन कमेटियाें की निगरानी में सफाई, स्ट्रीट लाइट व प्राॅपर्टी टैक्स समेत अन्य काम हाेने थे। अब तक एक भी कमेटी गठित नहीं की गई।
लीजेसी वेस्ट: निंबरी में पड़े पुराने कूड़े काे अलग-अलग करने का 27 कराेड़ रुपए का टेंडर हुआ था। इस टेंडर के तहत कितना काम हुआ और कितनी पेमेंट हुई, इसकी जानकारी दी जाए। पेमेंट तभी की जाए, जब काम सही प्रकार काे हाे जाए।
पार्षद रविंद्र भाटिया, पार्षद पवन गाेगलिया, पार्षद सुमन छाबड़ा के पति अशाेक छाबड़ा, पार्षद लाेकेश नांगरू, अश्वनी ढींगड़ा, पार्षद मीनाक्षी नारंग के पति अशाेक नारंग व चंचल डावर के पति याेगेश डावर समेत 23 पार्षद मीटिंग में शामिल हुए। पार्षदाें ने सीनियर डिप्टी मेयर दुष्यंत भट्ट काे भी मीटिंग में नहीं बुलाया। मेयर अवनीत काैर काे भी मीटिंग करने के बाद फाेन से सूचना दी।
शहर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। ज्यादातर स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी हैं। ऐसी बड़ी समस्याओं समेत अन्य मुद्दाें काे लेकर पार्षदाें का एकजुट हाेना अच्छी बात है। पार्षदाें की मांग के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हाेना बड़ी चिंता की बात है। -दुष्यंत भट्ट, सीनियर डिप्टी मेयर, नगर निगम।
नगर निगम की मेयर अवनीत काैर का कहना है कि मैं हर तरह से पार्षदाें के साथ हूं। किसी भी रूप में पार्षदाें से दूर नहीं हूं। मुझे मीटिंग में शामिल हाेने के लिए भी बुलाया था। मैं शहर से बाहर हाेने के कारण शामिल नहीं हाे पाई। जल्दी ही हाउस मीटिंग भी बुलाई जाएगी। पार्षद जहां कहेंगे, मैं साथ जाने काे तैयार हूं।