पुरे देश मे अधिवक्ता सुरक्षा एक्ट जल्द लागू हो की मांग और मेहनत रंग लाई

एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट का ड्राफ्ट क़ानून मंत्री को सौंपा गया…. वरिंदर कपूर अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच भारत क़े अम्बाला जिला प्रधान वरिंदर कपूर ने बताया की मंच की मुख्य मांग की पुरे देश मे अधिवक्ता सुरक्षा एक्ट जल्द लागू हो की मांग और मेहनत रंग लाई हे. उन्होंने बताया की,एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट का ड्राफ्ट,आज बार कॉन्सिल ऑफ इंडिया ने केंद्रीय कानून मंत्री श्री किरेन रिजिजू को सौंपा हे और उन्होंने विश्वास दिया की जल्द इस पर सरकार की सहमति सार्वजनिक करवा देंगे.जिला प्रधान वरिंदर कपूर ने बताया की अब एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू होने की उम्मीद जागी हे.उन्हीने इस का श्रेह मंच क़े राष्ट्रीय प्रधान चंद्र कुमार वलेजा एडवोकेट भोपाल राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच भारत को दिया. कपूर ने ये भी बताया की इस पर मध्यप्रदेश हाई कोर्ट मे एक सुनवाई भी हो चुकी हे और केन्द्र से इस पर जवाब,माँगा गया है. कपूर ने बताया की इस एक्ट की जरूरत इस लिए थी क्यु की आज कल अधिवताओ पर अपराधी घटनाये बढ़ती जा रही हे. उन्हीने कहा की अधिवक्ता अपने अपने क्लाइंट के बचाव मे दलिले देते हे, दूसरा पक्ष व्यक्तिगत लेने लगा हे और व्यक्तिगत क्रोध अधिवक्ता पर ही निकलने को आतुर होने लगा हे और वकीलों को ही अपना दुश्मन मानने लग, वकीलों को हानि पोहचाने की घटनाओ को अंजाम देने लगा हे.इसी लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट का लागू होना अति अवश्यक हो चूका है. जिस क़े लिए अखिल भारतीय अधिवक्ता संयुक्त मंच ने ये कदम उठाया हे और ये एक्ट जल्द पुरे देश मे लागू हो जायेगा, उनको पूर्ण विश्वास.