प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पात्र व्यक्ति तक समय पर पहुंचाने का लक्ष्य:अंशज

फोटो समाचार
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पात्र व्यक्ति तक समय पर पहुंचाने का लक्ष्य:अंशज
हरियाणा हाउसिंग फॉर ऑल के निदेशक डा. अशंज सिंह ने बीपीआर कालेज में आवास पर संवाद सैमिनार का किया शुभारम्भ, विषय विशेषज्ञों ने पीएम आवास योजना पर की चर्चा, मार्च 2022 तक लक्ष्य पूरा करने का किया जाएगा प्रयास
कुरुक्षेत्र 23 सितंबर हरियाणा हाउसिंग फॉर ऑल विभाग के निदेशक डा. अंशज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ समाज के प्रत्येक जरुरतमंद व्यक्ति को मिलना चाहिए। यह लाभ पात्र व्यक्ति को तभी मिल पाएगा, जब लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना की सही जानकारी होगी। इस योजना की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के उदेश्य से ही आवास पर संवाद जैसे सैमिनार और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन विभाग की तरफ से किया जा रहा है।
निदेशक डा. अंशज सिंह बुधवार को सेक्टर-5 भगवान परशुराम कालेज में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हाउसिंग फॉर ऑल विभाग (पीएमएवाई अर्बन) व भगवान परशुराम कालेज के तत्वाधान में आयोजित आवास पर संवाद एक दिवसीय सैमिनार के उदघाटन सत्र में बोल रहे थे। इससे पहले निदेशक डा. अशंज सिंह, बीपीआर कालेज के प्रिंसिपल डा. वाईके जोशी, पीएमएवाई योजना के सिटी प्रोग्राम आफिसर मदन मोहन चौहान, सीमा शर्मा, हरप्रीत सिंह, प्रोफेसर शीशपाल शर्मा, प्रोफेसर डा. हीरा लाल, डा. कर्मजीत ने दीप प्रज्जवलन करके विधिवत रुप से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान निदेशक डा. अंशज सिंह ने सैमिनार के माध्यम से विषय विशेषज्ञों, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं, अधिकारियों, कर्मचारियों से आवास पर सीधा संवाद भी किया और योजना में ओर अधिक सुधार लाने तथा सहजता से बैंकों के माध्यम से लोगों को योजना का लाभ देने पर चर्चा कर सुझाव भी आमंत्रित किए है।
निदेशक ने कहा कि सरकार के आदेशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के उदेश्य से बीपीआर कालेज के सभागार में विषय विशेषज्ञों, आमजन और अधिकारियों के संग आवास पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना सही ढंग से पात्र लोगों तक पहुंचे, इसी उदेश्य को लेकर विभाग कार्य कर रहा है। जब सरकार की योजना का सभी नागरिकों को पता होगा और जरूरतमंद लोग योजना का लाभ उठाएंगे, तभी सरकार का मकसद पूरा होगा और सरकार का प्रयास है कि मार्च 2022 तक सभी पात्र लोगों तक योजना का लाभ पहुंच सके। इस सेमिनार के साथ ऑनलाइन प्रणाली से जुड़े गुरुग्राम स्टारस विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एमएम गोयल ने प्रधानमंत्री आवास योजना की कुछ कमियों को दूर करने के सुझाव दिए और पीपीपी मोड को अपनाकर योजना को लागू किया जाए। इस सैमिनार में विषय विशेषज्ञों डा. हीरा लाल और डा. कर्मजीत ने भी प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर अपने विचार व्यक्त किए।
बीपीआर कालेज के प्रिंसपल डा. वाईके जोशी ने मेहमानों का स्वागत और आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हाउसिंग फॉर आल विभाग ने पूरे हरियाणा प्रदेश में इस कार्यक्रम के लिए बीपीआर कालेज का चयन किया, यह एक बहुत बड़ी बात है। इस सेमिनार के लिए अलग-अलग विश्वविद्यालयों और संस्थानों के विषय विशेषज्ञ भी साथ जुड़े। इससे विभाग को बेहतर सुझाव मिले है, जो कि आने वाले समय में कारगर सिद्घ होंगे। इस कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र की प्रधानमंत्री आवास योजना से सम्बन्धित सक्सैस स्टोरी को भी दिखाया गया। इस मौके पर नप ईओ बलबीर सिंह, सचिव अंकुश परासर, विनिता परासर, महेन्द्र सिंह, रमेश कुमार आदि अधिकारी गण और कालेज के शिक्षक सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।