प्रवक्ता वरिंदर कपूर के अनुसार, डॉक्टर सुशील गुप्ता प्रभारी हरियाणा जी ने घोषणा करते कहा की पार्टी रोजगार पर बड़ी गंभीर और जनता को रोजगार उपलब्ध हो

महत्व पूर्ण घोषणा जल्द,युवाओं को रोजगार मिले,पार्टी कड़वे घुट भी पीने को त्यार ….. डॉक्टर सुशील गुप्ता आम आदमी पार्टी के किसान सेल नार्थ के प्रवक्ता वरिंदर कपूर ने पत्रकारों को सुचना देते बताया की आम आदमी पार्टी के हरियाणा के प्रभारी सांसद सुशील गुप्ता जी ने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल जी से मिल कर युवाओं को रोजगार मिले को लेकर एक योजना पेस की थी जिस पर जो दिशा निर्देश उनको केजरीवाल जी से मिले हे को पत्रकारों के माध्यम से लोगो तक पोहचाने को,सुचना जारी करने को कहा हे.सुशील गुप्ता जी ने वताया की केजरीवाल,वर्तमान समय की सब से विकराल समस्या रोजगार की समस्या पर पार्टी की नीतियों के तेहत इस पर होने वाले निर्णय और उठाये जाने वाले कदमो पर जल्द अंतिम रिपोर्ट चाहते हे,जो जिस का काम अंतिम चरण मे हे और जल्द ही पेस कर, उस पर केजरीवाल जी की स्वीकृति ली जाएगी.प्रवक्ता ने बताया की पार्टी की शिक्षा नीति पर भी केजरीवाल जी ने विशेष दिशा निर्देश जारी किये हे जिस पर गुप्ता जी ने कहा की उस पर जोर शोर से पार्टी ऑब्जर्वर मनीष गोयल जी की अध्यक्षता वाली कमेटी स्तर पर काम हो रहा हे. जिस जा मुख्य आधार,रोजगार ओरिएंटेड हे. सुशील गुप्ता जी ने स्पस्ट किया की,पार्टी की सोच युवाओ क़ो सेल्समन नही उध्योगपति बनाना हे. और जहा जहा पार्टी की सरकारे बनेगी,वहा औजार क्रांति लाने का हर कदम उठाया जायेगा. और आप पार्टी जहा जहा सरकारे बनेगी वहां पर रोजगार बढ़ाने क़ो सरकार नए उध्योगो क़ो हर स्तर पर सेह्यौग प्रदान करेगी. इस पर सब से मेह्तव्पूर्न घोषणा जल्द कर दी जाएगी. उन्होंने कहा की ये सरकारी उदासीनता ही हे की ,जो युवा आज शिक्षा जगत के महानुभाव लोगो ने तयार तो भारत के लिए किये थे पर वो विकाtस दूसरे देशो का करने को मजबूर हो रहै हे. रोजगार पर केजरीवाल गारंटी की सब से बड़ी घोषणा जल्द की पार्टी कै राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द जी से करवा दी जाएगी.प्रवक्ता वरिंदर कपूर के अनुसार, डॉक्टर सुशील गुप्ता प्रभारी हरियाणा जी ने घोषणा करते कहा की पार्टी रोजगार पर बड़ी गंभीर और जनता को रोजगार उपलब्ध हो को कड़वा घुट पीने को भी त्यार हे और पार्टी सब से बड़ी घोषणा करने जा रही हे जिस पर आज तक किसी ने भी अमल मे लाने की हिम्मत नहीं दिखाई हे.देश निर्माण और युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने को केजरीवाल गारंटी योजना को जल्द सार्वजनिक करवा दिया जाये गा.