*फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल के जरिए उत्पीड़न*
साइबर अपराधी सोशल मीडिया से पीड़ित का फोटो प्राप्त कर उसे रूपांतरित कर देते हैं तथा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उसे अपलोड कर देते हैं उसके पश्चात में रूपांतरित फोटो को विभिन्न सोशल मीडिया से हटाने हेतु पीड़ित से पैसों की मांग करते हैं पीड़ित उनके जाल में फंस पैसा हस्तांतरित कर देता है।
*बचाव के लिए सुझाव*
1. सोशल मीडिया साइट्स आपको अपने प्रोफाइल की प्राइवेसी सेटिंग में यह चयन करने का विकल्प देती है कि कौन आपके पोस्ट व फोटो देख सकता है एवं फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज सकता है इन्हीं सेटिंग्स में “माय फ्रेंड ओन्ली” सेटिंग का चयन कर अनजान लोगों को अपने प्रोफाइल तक पहुंचने से रोकें।
2. यह सुनिश्चित करें कि आपकी निजी जानकारी, फोटो, वीडियो इत्यादि तक केवल आपके मित्रों की ही पहुंच हो।
3. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अनजान लोगों से दोस्ती करने से बचे।