फोटो समाचार
फसल गिरदावरी की रिपोर्ट को पूरी ईमानदारी से तैयार करे अधिकारी:मुकुल
बरसात से खराब फसल का जायजा लेने के लिए उपायुक्त ने किया निरीक्षण, उपायुक्त ने अधिकारियों को मौके पर दिए गिरदावरी करने के आदेश, उपायुक्त ने किसानों को दिया फानों में आग न लगाने का संदेश
कुरुक्षेत्र 27 सितंबर उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि भारी बरसात के कारण जिन किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है, उसकी गिरदावरी कर जल्द से जल्द सरकार को रिपोर्ट भेजी जाएगी। सभी सम्बन्धित अधिकारी व पटवारी इस कार्य को पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ करना सुनिश्चित करेंगे। गिरदावरी की रिपोर्ट को तैयार करने में जो भी अधिकारी या पटवारी देरी करेगा और रिपोर्ट को सही तैयार नहीं करेगा, उसक अधिकारी व पटवारी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।
उपायुक्त सोमवार को सुबह-सुबह विभिन्न गांवों में बरसात के कारण खराब हुई फसल का अवलोकन करने के उपरांत अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। इससे पहले उपायुक्त मुकुल कुमार ने गांव लुखी सहित अन्य गांव की फसलों का अवलोकन किया और राजस्व रिकार्ड को भी चैक किया। इस दौरान उपायुक्त ने किसानों से बातचीत भी की। उपायुक्त ने मौके पर ही राजस्व विभाग के अधिकारियों को खराब फसलों से सम्बन्धित गिरदावरी करने के आदेश दिए और सभी किसानों का राजस्व रिकार्ड भी चैक किया।
उपायुक्त ने अधिकारियों को आदेश दिए कि जिला कुरुक्षेत्र में बरसात के कारण जितना भी नुकसान हुआ है उसका रिकार्ड तैयार करेंगे और इस नुकसान की रिपोर्ट शीघ्र ही सरकार के पास भेजी जाएगी। राज्य सरकार की तरफ से किसानों को नियमानुसार फसल का मुआवजा भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी प्रकार की कोई कोताही सहन नहीं की जाएगी। इस दौरान उपायुक्त ने किसानों को फानों में आग न लगाने के प्रति जागरुक भी किया। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने फसल अवशेष प्रबंधन के लिए करोड़ों रुपए का बजट खर्च किया है, इसलिए किसान कस्टमर हायरिंग सेंटर का उपयोग करे और फसल प्रबंधन के तहत पराली की गांठे बना, उन्हें बेचकर आर्थिक लाभ का फायदा उठाए।