शादी के जोड़े में बैठी रह गई PhD पास दुल्हन: फॉर्च्यूनर-कैश की डिमांड पर ससुरालियों ने सारी रात रोके फेरे, सुबह बुलाई पुलिस
दुल्हन तैयार, मंडप तैयार, मेहमान-रिश्तेदार तैयार, बरात भी आ गई, लेकिन अचानक दूल्हे के परिजनों ने फेरे कराने से इनकार कर दिया। सारी रात दुल्हन शादी के जोड़े में बैठी रही। परिजन दूल्हे वालों से मिन्नतें करते रहे, लेकिन उन्हें फॉर्च्यूनर कार और पैसों की इतनी चाह थी कि फेरे ही नहीं होने दिए। हारकर लड़की वालों ने सवेरे पुलिस बुलाई।
पुलिस के सामने फेरों के लिए दूल्हे वाले सुबह 8 बजे तैयार हो जाते हैं। मौके पर लड़की पक्ष के लोगों ने जवाब मांगते हुए कहा कि रात 2/3 बजे फेरे होने थे, लेकिन बार-बार बुलाने पर नहीं आए। अब पुलिस को देखकर फेरे ले रहे हो, बाद में कुछ भी कर सकते हो। फिलहाल बातचीत का दौर जारी है।