फोक सोलो डांस में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गढ़ी बीरबल की छात्रा ने मारी बाजी

फोक सोलो डांस में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गढ़ी बीरबल की छात्रा ने मारी बाजी

प्रेस नोट

आज दिनांक 30 सितंबर 2021 को
मधुबन के डीएवी पुलिस स्कूल में शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव का समापन हुआ। आज के कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गढ़ी बीरबल की छात्रा स्वाति ने फोक सोलो हरियाणवी डांस में प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्वाति को ₹8000 का पुरस्कार दिया जायेगा और राज्य स्तरीय आयोजन में जिले का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला।


छात्रा की जीत पर सभी स्टाफ सदस्य उत्साहित हैं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य बीर सिंह राणा ने कहा छात्रा ने बहुत मेहनत और लगन से प्रतियोगिता की तैयारी की थी इसी का परिणाम है कि आज वह जिले में प्रथम रही और विद्यालय और इंद्री ब्लॉक का नाम रोशन किया। उन्होंने बताया कि आयोजन में समस्त स्टाफ सदस्यों और एसएमसी प्रधान सतपाल और सदस्यों का विशेष रहा। उन्होंने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सोलो डांस में प्रथम रही छात्रा स्वाति के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीत के लिए उसका उत्साह भी बढ़ाया