#पैट्रोल पम्प संचालक से मांगी रंगदारी, न देने पर दी परिवार सहित जान से मारने की धमकी
#पानीपत : हुडा सैक्टर-12 स्थित एंजल प्राइम मॉल के पास रहने वाले एक पैट्रोल पम्प संचालक से अज्ञात बदमाशों द्वारा फोन पर 50 लाख की रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। एंजल प्राइम मॉल हुडा सैक्टर-12 के निकट निवासी राजीव जैन पुत्र रामधारी जैन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका पैट्रोल पम्प है। बीती रात उसके मोबाइल पर करीब 9 बजकर 42 मिनट पर एक अनजान नम्बर से कॉल आई। जैसे ही उसने कॉल को रिसीव किया तो दूसरी ओर फोनकर्त्ता ने पूछा कि क्या राजू बोल रहा है। हां करने पर फोन करने वाले शख्स ने कहा कि उसे 50 लाख रुपए चाहिए।
#इतना समझ में आने के बाद आगे आवाज सही नहीं आई कि फोनकर्त्ता क्या बोल रहा है। उसके मोबाइल पर दोबारा उसी नम्बर से फोन आने पर उसने कॉल को काट दिया। कुछ देर बाद उक्त शख्स ने उसके मोबाइल पर दूसरे नम्बर से कॉल की तथा उसके साथ करीब 4 मिनट तक बात की। इस दौरान वह बार-बार 50 लाख रुपए का इंतजाम करने की बात दोहराता रहा तथा उसे पैसे न देने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी देता रहा। फोनकर्त्ता ने उसे केवल इतना बताया कि वह सोनीपत से बोल रहा है। उसे यह भी कहा गया कि पैसे कब और कहां देने हैं, उसके बारे में वह शनिवार को फोन करके बताएगा। कारोबारी ने बताया कि उसकी किसी के साथ कोई रंजिश या विवाद आदि नहीं है। जांच अधिकारी ने बताया कि केस दर्ज करके मोबाइल नम्बर सर्विलांस पर लगा दिया है, जल्द ही पुलिस द्वारा पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।