लुदाना गांव में एक शराब ठेके पर करिंदे की बुधवार रात को अज्ञात लोगों ने हत्या
करिंदे का शव ठेके के अंदर लहू-लुहान हालत में पड़ा हुआ मिला
सूचना पाकर ए.एस.पी नीतिश अग्रवाल, सीन आफ क्रााइम से डा. धमेंद्र अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे
मौके का मुआयना कर साक्ष्य जुटाएं। मृतक की पहचान सोनीपत जिला के छिछड़ाना निवासी 50 वर्षीय सुरेश के रूप में हुई।
पिल्लूखेड़ा पुलिस ने इस मामले में मृतक सुरेश के चचेरे भाई अनिल की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृतक के भाई अनिल ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि सुरेश लुदाना गांव स्थित शराब ठेके पर 3 दिन पहले ही करिंदे के तौर पर लगा था। रात को वह ठेका बंद कर अंदर ही सो गया था। जब सुबह लगभग साढ़े 8 बजे दूसरे ठेके पर कार्यरत मृतक का चचेरा भाई अनिल उसके पास आया तो सुरेश खून से लथपथ ठेके के अंदर पड़ा हुआ था। उसने इस बारे शराब ठेके के मालिक मनोज और परिजनों को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलने पर पिल्लूखेड़ा थाना प्रभारी सुभाष चंद तथा एएसपी नीतीश अग्रवाल भी जायजा लेने मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम ने भी मौके का मुआयना किया। मृतक के सिर और गर्दन पर चोट और रस्सी का निशान भी मिला है। मृतक के गले में पायजामा फंसा हुआ था। इससे यही अंदेशा जताया जा रहा है कि हत्यारे ने मृतक के पायजामे से ही गला घोंटा है और फिर हथियार से चोट मारी है। यह ठेका जिला सोनीपत के जागसी निवासी रमेश संचालित करता है। इस ठेके में लुदाना का ही मनोज साझेदार है। मृतक 3 दिन पहले ही अपने ताऊ के लडक़े अनिल के माध्यम से इस ठेके पर काम पर लगा था। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जींद के सिविल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने सिविल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
फिलहाल केस दर्ज कर लिया है, आगामी जांच जारी : जाँच अधिकारी कुलबीर
मृतक के ताऊ के लडक़े अनिल के बयान के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। मृतक के गले और सिर पर चोट के निशान मिले हैं।