फोटो समाचार
खेतों में खडे फानों और पराली में आग लगाने से किसानों के साथ-साथ पर्यावरण को होगा नुक्सान:अनुभव
फाना प्रबंधन को लेकर अधिकारी रहे सजग, पराली और फानों में आग लगाने वालों पर कसा जाए शिकंजा
लाडवा (NIRMAL Sandhu)एसडीएम अनुभव मेहता ने कहा कि किसानों को अपने खेतों में खडे फानों और पराली में आग नहीं लगानी चाहिए। अगर किसान पराली को आग लगाता है तो किसानों के मित्र कीट नष्टï होने के साथ-साथ भूमि की उपजाऊ शक्ति पर बुरा प्रभाव पडता है तथा इसके साथ ही पर्यावरण भी प्रदूषित होता है, इसलिए किसानों को पराली का प्रबंधन करना चाहिए।
वे वीरवार को देर सायं एसडीएम कार्यालय में ग्राम सचिव, पटवारी व कृषि विभाग के अधिकारियों की बाबैन व लाडवा ब्लॉक की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारी उपमंडल, ब्लाक और गांव स्तर पर कमेटियों का गठन करे। इन कमेटियों के सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में पराली प्रबंधन पर फोकस करेंगे और किसानों को पराली प्रबंधन के बारे में जागरुक करना भी सुनिश्चित करेंगे ताकि किसान पराली और फानों में आग नहीं लगाए। उन्होंने कहा कि किसानों को राज्य सरकार की पराली प्रबंधन से सम्बन्धित सब्सिडी की योजना के बारे में जागरुक करेंगे और अधिक से अधिक आईईसी गतिविधियों का आयोजन करेंगे ताकि अधिक से अधिक किसानों का सरकार की योजनाओं के प्रति जागरुक किया जा सके। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारी आने वाले सीजन में पूरी तरह मुस्तैद रहेंगे ताकि कहीं भी फानों में आग न लग सके।