[1/11, 8:08 PM] Media: कैबिनेट मंत्री कंवर पाल के निवास पर पुलिस द्वारा सिक्योरिटी में बड़ी चूक, लगभग 100 लोगों ने घर में घुसने व तोडफ़ोड़ करने की कोशिश, उग्र हुए आंदोलनकारी।
पुलिस की लापरवाही से हुआ शिक्षा मंत्री कंवरपाल के निवास पर हमले का असफल प्रयास,शिवपुरी कालोनी के लोगों ने किया शिक्षा मंत्री के परिवार का बचाव।
यमुनानगर, 11 जनवरी-शिवपुरी कालोनी जगाधरी के निवासी शिवकुमार काम्बोज, अनिल कुमार, रमेश शर्मा, गौरव अग्रवाल, पवन काम्बोज ने बताया कि वह सभी लोग प्रतिदिन शिक्षा मंत्री कंवर पाल के साथ प्रात कालीन सैर करते हैं जो कि 1 से 2 घंटे तक प्रतिदिन होती है, आज सुबह जब वह लोग सुबह की सैर कर रहे थे तो सुबह लगभग 6.15 से 6.30 बजे के आसपास उन्होंने देखा की सैकड़ों की संख्या में टीचर्स दौड़ते हुए उनकी तरफ आए तो उन लोगों ने घबराकर अपने मुंह से मफरल व टोपी को हटाया ,तब उग्र हुए टीचर्स ने देखा कि इनके साथ शिक्षा मंत्री कंवरपाल नहीं है यह देखकर सभी उग्र अंदोलनकारी टीचर उनके घर की तरफ गलत भद्दे नारे बाजी करते हुए चल पड़े जिसे देखकर वह लोग भी दूसरे रास्ते से होते हुए शिक्षा मंत्री के निवास की ओर भागे कीकहीं कोई अनहोनी न हो जाए, वहां पहुंच कर उन्होंने शिक्षा मंत्री कंवरपाल के निवास व आफिस के गेट के पास से प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाया। उग्र प्रदर्शनकारी नारेबाजी कर रहे थे व घर के अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे।
- शिवपुरी कॉलोनी जगाधरी वासियों ने बताया कि शिक्षा मंत्री कंवरपाल पर मंगलवार की सुबह तडक़े में इसलिए हमला किया गया क्योंकि शिक्षा मंत्री उस समय अकेले होते है, लोगों ने बताया कि यह सरासर पुलिस विभाग की विफलता का परिणाम है, ना तो सीआईडी डिपार्टमेंट और ना ही पुलिस डिपार्टमेंट शिक्षा मंत्री कंवरपाल की सुरक्षा के प्रति संजीदा दिखे। शिक्षा मंत्री कंवरपाल के परिवार के साथ मंगलवार की सुबह कुछ भी अनहोनी घटना हो सकती थी। उन्होंने प्रशासन से इस घटना के दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। सुबह घने धुंध और कोहरे में शिक्षा मंत्री कंवरपाल के निवास का घेराव करने पहुंचे भारी संख्या में पीटीआई टीचर्स सुबह यहाँ सैर कर रहे लोगो में भगदड़ मच गई।
शिक्षा मंत्री के निवास की तरफ पीटीआई टीचर्स चले आ रहे थे। हालांकि जब ये लोग निवास के बाहर पहुंच धरना प्रदर्शन करने लगे तब उन्हें पुलिस कर्मचारियों द्वारा रोकने का प्रयास किया गया लेकिन वो निवास के अंदर जाने का प्रयास कर रहे थे। जगाधरी अनाज मंडी से कैसे बस स्टैंड चोंक ,मटका चोंक और फिर शिक्षा मंत्री के निवास से कुछ दूरी पर अग्रसेन चोंक से होते हुए ये प्रदर्शन कारी टीचर्स शिक्षा मंत्री कंवरपाल के निवास पर कैसे पहुंच गए। इस तरह अंधेरे में गुप्त तरीके से आकर ऐसा करना कहा तक उचित है। इससे पहले शिक्षा मंत्री कंवरपाल जी मीडिया के माध्यम से साफ कर चुके है कि कोर्ट के द्वारा इनकी भर्तियां रद्द की गई है इसमें सरकार का कुछ कार्य नही है।
फोटो न. 4 से 6
———
[1/11, 8:09 PM] Media: यमुनानगर, 11 जनवरी-साहिबजादा सेवा सोसायटी द्वारा दशमेश पिता श्री गुरू गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के दिन चारो साहिबजादों के सम्मान में हर साल 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा के लिएं धन्यवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें अम्बाला लोकसभा सांसद रतन लाल कटारिया ने प्रेस वार्ता में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर मुझे यह साझा करते हुए गर्व हो रहा है कि इस वर्ष से, 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा। यह साहिबजादों की साहस और न्याय के प्रति उनके संकल्प के लिए उपयुक्त श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोडा, भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, उपस्थित थे।
वीर बाल दिवस उस दिन मनाया जायेगा जिस दिन साहिबजादा जोरावर सिंह जी और साहिबजादा फतेह सिंह जी एक दीवार में जिंदा चुनवाए जाने के कारण शहीद हुए थे। इन दोनों महान बालकों ने धर्म के नेक सिद्धांतों से विचलित होने की बजाय मृत्यु का वरण किया। माता गुजरी, श्री गुरु गोबिंद सिंह जी और 4 साहिबजादों की वीरता तथा आदर्श लाखों लोगों को शक्ति प्रदान करते हैं। वे अन्याय के आगे कभी नहीं झुके। उन्होंने एक ऐसे विश्व की कल्पना की, जो समावेशी और सामंजस्यपूर्ण हो।
उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में अपने देश और धर्म के लिए इतनी छोटी आयु में इस प्रकार का बलिदान ना किसी ने किया है, ना ही कोई होगा, ऐसे चारों वीर अमर बलिदानी साहबजादो की समृति को याद रखने के लिए, नई पीढ़ी को इतिहास से, संस्कृति से, देश और धर्म के लिए दी गई सबसे बड़ी कुर्बानी से जोड़े रखने के लिए जो एक महान कार्य माननीय मोदी ने किया है उसके लिए समस्त समाज मोदी का आभार व्यक्त करता है और आशा करता है कि भविष्य में भी इस प्रकार के ऐतिहासिक निर्णय लेकर वह देश की। समाज की सांस्कृतिक, धार्मिक और अमर बलिदान की धरोहर को आगे बढ़ाते रहेंगे।
इस अवसर पर साहिबजादा सेवा सोसायटी के चेयरमेंन गुरमेहर सिंह, उप चेयरमैंन मंजीत सिंह, नरेन्द्र साही, एस.के भाटिया, एस.के भला, गुरसिमरन सिंह, अमरजीत सिंह नागरा, गुरूद्वारा सिंह सभा हुड्डïा सेक्टर-17 जगाधरी, मोहिन्द्र सिंह सहगल हुड्डïा प्रधान, सुरेन्द्र सोडी, गुरूद्वारा बुडिया साहिब और लंगर सेवा सोसाइटी राजेन्द्र सिंह प्रधान, रविन्द्र सिंह भाटिया, टिटू, सुदर्शन फाउडेशन हैल्पिंग हैडस ग्रुप, शांति फाउडेशन , गुरूद्वारा सिंह सभा माडल टाउन, गुरूद्वारा जोडिया थडा साहिब के पदाअधिकारी भी उपस्थित थे।