बडे ही शातिर तरीके से जेब काटकर नगदी चोरी करने वाले दो आरोपी करनाल पुलिस की डिटेक्टिव स्टाफ टीम ने किये गिरफ्तार,

बडे ही शातिर तरीके से जेब काटकर नगदी चोरी करने वाले दो आरोपी करनाल पुलिस की डिटेक्टिव स्टाफ टीम ने किये गिरफ्तार,

जेब काटने की 13 वारदातों का हुआ खुलासा,

●●●

जिला करनाल में पिछले कुछ समय से बसों में यात्रा करने के दौरान यात्रियों की जेब काटकर नगदी चोरी करने शिकायतें मिल रही थी। जिन पर संज्ञान लेते हुये पुलिस अधीक्षक करनाल ने ऐसी वारदातो को सुलझाने का जिम्मा निरीक्षक हरजिन्द्र सिंह की अध्यक्षता में डिटेक्टिव स्टाफ की टीम को सौंपा। ऐसी वारदातों पर अंकुश लगाते हुये एएसआई हिम्मत सिह की अध्यक्षता में टीम द्वारा दिनांक 07.10.2021 को दो आरोपियों 1. सागर पुत्र विनोद कुमार वासी गांव नौरता जिला करनाल व 2. रवि पुत्र सुखबीर सिंह वासी गांव श्यामगढी जिला शामली उत्तर प्रदेश को विश्वसनीय सूचना के आधार पर इन्द्री से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को पेश अदालत करके पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया।

दौराने रिमाण्ड आरोपियों से गहनता से पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों द्वारा खुलासा किया गया कि उन्होने अपने दो अन्य साथियों 1. सुन्दर पुत्र फूलसिंह वासी गांव नौरता जिला करनाल व 2. सुशील पुत्र सुखबीर वासी श्यामगढी उत्तर प्रदेश के साथ मिलकर जिला करनाल के थाना इन्द्री, सदर, घरौंडा, सिविल लाईन व सेक्टर-32/33 के एरिया से बसों से जेब काटने की 13 वारदातों को अंजाम दिया था। आरोपियों ने बताया कि वह किसी एक बस स्टाप पर मौजूद रहते थे और वंहा रहकर जिस व्यक्ति की जेब भारी होती थी उसको देखकर नगदी होने का अंदाजा लगा लिया करते थे। फिर जैसे ही वह सवारी बस में चढती तो आरोपी भीड होने के कारण उसे चारों तरफ से घेरकर खडे हो जाते थे और मौका लगते ही ब्लेड से उसकी जेब काटकर उतरकर मौका से फरार हो जाते थे। जब आरोपियों को बस में चढने के दौराने मौका नही लगता था तो आरेापी सवारी के साथ बस में चढ जाते थे और कडक्टर से आगे की टिकट भी ले लेते थे। जैसे ही बस में आरोपियों को मौका लगता तो आरोपी जेब काटकर नगदी चुराकर मौका से फरार हो जाते थे।

आरोपियों से पूछताछ व अन्य विश्वसनीय साक्ष्यो के आधार पर आरोपियों ने निम्न वारदातों को अंजाम देना कबूला है-

1. मुकदमा नम्बर 757 दिनांक 09.08.2021 धारा 379 आईपीसी थाना सदर जिला करनाल। यह मामला शिकायतकर्ता सुरेन्द्र सिंह वासी करनाल के ब्यान पर बाबत दिनांक 06.08.2021 को समय करीब सुबह 10 बजे नया बस अड्डा करनाल से बस में चढने के दौरान अज्ञात आरोपियों द्वारा उसकी जेब काटकर उसमें से 50 हजार रूप्ये की नगदी चोरी करने बारे दर्ज रजिस्टर किया गया था।

2. मुकदमा नम्बर 27 दिनांक 11.01.2020 धारा 379 आईपीसी थाना सदर जिला करनाल। यह मामला शिकायतकर्ता सतीश कुुमार मित्तल पुत्र श्री शशिराम मित्तल वासी सेक्टर-8/9 करनाल के ब्यान पर बाबत दिनांक 24.12.2021 को अज्ञात आरोपियों द्वारा करनाल बस अड्डे पर से उसकी जेब से उसका पर्स जिसमें करीब 1100 रूप्ये की नगदी व अन्य सामान चोरी करने बारे दर्ज रजिस्टर किया गया था।

3. मुकदमा नम्बर 69 दिनांक 27.01.2020 धारा 379 आईपीसी थाना सदर जिला करनाल। यह मामला शिकायतकर्ता जसबीर सिंह वकील के ब्यान पर बाबत दिनांक 24.01.2020 को साम के समय करनाल नया बस अड्डा पर बस में चढने के दौरान अज्ञात आरोपियों द्वारा उसकी जेब काटकर उसमें से पर्स चोरी करने जिसमें करीब 07 हजार रूप्ये व जरूरी कागजात चोरी करने बारे दर्ज रजिस्टर किया गया था।

4. मुकदमा नम्बर 811 दिनांक 26.10.2020 धारा 379 आईपीसी थाना सदर जिला करनाल। यह मामला शिकायतकर्ता बरयाम सिंह पुत्र दलबीर सिंह वासी गांव नेवल जिला करनाल के ब्यान पर बाबत दिनांक 26.10.2020 को आईटीआई चौक करनाल से नया बस अड्डा करनाल के बीच के दौरान अज्ञात आरोपियों द्वारा उसकी जेब काट कर उसमें से 20 हजार रूप्ये चोरी करने बारे दर्ज रजिस्टर किया गया।

5. मुकदमा नम्बर 813 दिनांक 27.10.2020 धारा 379 आईपीसी थाना सदर जिला करनाल। यह मामला शिकायतकर्ता सरिन्द्र सिंह पुत्र अनुप सिंह वासी बसंत बिहार करनाल के ब्यान पर बाबत दिनांक 26.10.2020 को करनाल बस अड्डा पर अज्ञात आरोपियों द्वारा उसकी जेब काटकर 10500 रूप्ये व अन्य कागजात चोरी करने बारे दर्ज रजिस्टर किया गया था।

6. मुकदमा नम्बर 875 दिनांक 16.11.2020 धारा 379 आईपीसी थाना सदर जिला करनाल। यह मामला शिकायतकर्ता जय नारायण पुत्र रतीराम वासी गांव पटहेडा जिला करनाल के ब्यान पर बाबत दिनांक 16.11.2020 को करनाल नया बस अड्डा पर बस में चढने के दौरान अज्ञात आरोपियों द्वारा उसकी जेब काटकर उसमें से 50 हजार रूप्ये की नगदी चोरी करने बारे दर्ज रजिस्टर किया गया था।

7. मुकदमा नम्बर 931 दिनांक 04.12.2020 धारा 379 आईपीसी थाना सदर जिला करनाल। यह मामला शिकायतकर्ता बलराज पु.त्र महाबीर सिंह वासी पानीपत के ब्यान पर बाबत दिनांक 03.11.2020 को नया बस अड्डा करनाल पर खाना खाते समय अज्ञात आरोपियों द्वारा उसकी जेब काटकर उसमें से 20 हजार रूप्ये चोरी करने बारे दर्ज रजिस्टर किया गया था।

8. मुकदमा नम्बर 48 दिनांक 03.02.2021 धारा 379 आईपीसी थाना इन्द्री जिला करनाल। यह मामला शिकायतकर्ता रविन्द्र सैनी पुत्र बिच्छा सैनी वासी श्यामगढ जिला करनाल के ब्यान पर बाबत दिनांक 03.02.2021 को इन्द्री बस अड्डा पर में बस में से किसी अज्ञात आरोपी द्वारा जेब काटकर जेब से 26 हजार रूप्ये चोरी करने बारे दर्ज रजिस्टर किया गया था।

9. मुकदमा नम्बर 415 दिनांक 08.10.2021 धारा 379 आईपीसी थाना इन्द्री जिला करनाल। यह मामला शिकायतकर्ता सत्यवान पुत्र मेहर सिंह वासी टपरियों के ब्यान पर बाबत दिनांक 07.10.2021 को अज्ञात आरोपियों द्वारा सब्जी मण्डी इन्द्री से पर्स चोरी करने बारे दर्ज रजिस्टर किया गया था। जिस पर्स में करीब 17 हजार रूप्ये थे।

10. मुकदमा नम्बर 516 दिनांक 24.08.2021 धारा 379 आईपीसी थाना घरौंडा जिला करनाल। यह मामला नितिन उर्फ मांटी वासी घरौंडा के ब्यान पर बाबत दिनांक 24.08.2021 को घरौंडा में बैंक में रूप्ये जमा कराने के दौरान उसकी जेब से 25 हजार रूप्ये चोरी करने बारे दर्ज रजिस्टर किया गया।

11. मुकदमा नम्बर 561 दिनांक 28.09.2021 धारा 379 आईपीसी थाना सैक्टर-32/33 जिला करनाल। यह मामला शिकायतकर्ता सलीम पुत्र यामीन वासी टपराना उत्तर प्रदेश के ब्यान पर बाबत दिनांक 28.09.2021 को अज्ञात आरोपियों द्वारा मेरठ रोड पर बस में चढने के दौरान उसकी जेब काटकर उसमें से 40 हजार रूप्ये चोरी करने बारे दर्ज रजिस्टर किया गया।

12. मुकदमा नम्बर 104 दिनांक 28.02.2020 धारा 379 आईपीसी थाना सिविल लाईन जिला करनाल। यह मामला शिकायतकर्ता नन्द किशोर सेक्रेटरी हैपेड के ब्यान पर बाबत दिनांक 17.02.2021 को अज्ञात आरोपियों द्वारा बस में यात्रा करने के दौरान अज्ञात आरोपियों द्वारा उसकी जेब काटकर उसमें से 12200 रूप्ये चोरी करने बारे दर्ज रजिस्टर किया गया।

13. मुकदमा नम्बर 491 दिनांक 02.09.2021 धारा 379 आईपीसी थाना सिविल लाईन जिला करनाल। यह मामला शिकायतकर्ता विनोद कुमार पुत्र दीप चंद वासी रामपुरा करनाल के ब्यान पर बाबत दिनांक 01.09.2021 को अज्ञात आरोपियों द्वारा देवीलाल चौक करनाल से बस में चढने के बाद बस में उसकी जेब काटकर उसमे से 50 हजार रूप्ये चोरी करने बारे दर्ज रजिस्टर किया गया था।

जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी आपस में सगे रिस्तेदार व संबंधी हैं। आरोपियों के खिलाफ पहले भी करनाल व कुरूक्षेत्र में जेब काटने के करीब सात मामले दर्ज रजिस्टर हैं। इन मामलों में आरोपी गिरफ्तार हो चुके थे और अभी जमानत पर बाहर चल रहे थे। आरोपियों को सभी मामलो में रिमाण्ड पर लेकर पूछताछ की जायेगी और आरोपियों के अन्य दोनो फरार साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। जिनको भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।