रादौर, 21 सितंबर: बरसात से टूटकर रादौर में एसके रोड गड्ढों में बदल गया है। पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से एसके रोड़ पर बने गड्ढों की मरम्मत किए जाने की बजाय गड्ढों में मिट्टी डालकर खानापूर्ति की जा रही है। जिससे स्थानीय लोगों में भारी रोष है। लोगों का कहना है कि एसके रोड से हर रोज हजारों की संख्या में वाहन गुजरते है। ऐसे में सड़क की मरम्मत किए जाने की बजाय अधिकारी गड्ढों में मिट्टी डालकर वाहन चालकों के लिए मुसीबत खड़ी कर रहे है। मामले की जांच होनी चाहिए। रादौर निवासी पंकज, नरेश, राजेश, कमल, राकेश, जसमेर सिंह ने बताया कि बरसात के कारण काफी समय से रादौर में एसके रोड जगह जगह से टूटा पड़ा हुआ है। जिस कारण हर रोज एसके रोड पर सड़क हादसे हो रहे है। गड्ढों से वाहन को बचाने के चक्कर में वाहन पलट रहे है। मंगलवार को पीडब्ल्यूडी की ओर से एसके रोड पर बने गड्ढों की मरम्मत करने की बजाय गड्ढों में मिट्टी डालने का काम किया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि बरसात के दौरान कई बार विभाग की ओर से इन गड्ढों में मिट्टी डाली जा चुकी है। बरसात होने पर गड्ढे में डाली गई मिट्टी से सड़क पर कीचड़ जमा हो जाता है। वहीं गर्मी होने पर गड्ढा में डाली गई मिट्टी धूल बनकर दिनभर सड़क पर उड़ती रहती है। जिससे वाहन चालकों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। उनकी मांग है कि विभाग की ओर से सड़क पर बने गड्ढों की मरम्मत की जाए। जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना न करना पड़े। इस बारे जेई विशाल सिंगला ने बताया कि एसके रोड पर मिट्टी डालना गलत है। मामले की जांच करवाई जाएगी। जल्द गड्ढों की मरम्मत की जाएगी।मामले की जांच होनी चाहिए। रादौर निवासी पंकज, नरेश, राजेश, कमल, राकेश, जसमेर सिंह ने बताया कि बरसात के कारण काफी समय से रादौर में एसके रोड जगह जगह से टूटा पड़ा हुआ है। जिस कारण हर रोज एसके रोड पर सड़क हादसे हो रहे है। गड्ढों से वाहन को बचाने के चक्कर में वाहन पलट रहे है। मंगलवार को पीडब्ल्यूडी की ओर से एसके रोड पर बने गड्ढों की मरम्मत करने की बजाय गड्ढों में मिट्टी डालने का काम किया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि बरसात के दौरान कई बार विभाग की ओर से इन गड्ढों में मिट्टी डाली जा चुकी है। बरसात होने पर गड्ढे में डाली गई मिट्टी से सड़क पर कीचड़ जमा हो जाता है। वहीं गर्मी होने पर गड्ढा में डाली गई मिट्टी धूल बनकर दिनभर सड़क पर उड़ती रहती है। जिससे वाहन चालकों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। उनकी मांग है कि विभाग की ओर से सड़क पर बने गड्ढों की मरम्मत की जाए। जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना न करना पड़े। इस बारे जेई विशाल सिंगला ने बताया कि एसके रोड पर मिट्टी डालना गलत है। मामले की जांच करवाई जाएगी। जल्द गड्ढों की मरम्मत की जाएगी।
रादौर – रादौर में एसके रोड पर मिट्टी से भरे जा रहे गड्ढे।
रादौर – रादौर में एसके रोड पर मिट्टी से भरे जा रहे गड्ढे।