बाहर से आने वाले एडवोकेट के नो प्रॉफिट नो लॉस के आधार पर सरकार रेट्स निर्धारित कर ढेहरने की व्यवस्था की जाये एडवोकेट वरिंदर कपूर..

हर जिले मे एडवोकेट भवन बनाया जाये.. एडवोकेट वरिंदर कपूर.. अखिल भारतीय अधिवक्ता संयुक्त मंच भारत के जिला प्रधान वरिंदर कपूर ने हरियाणा के मुख्य मन्त्री से मांग की हे की हरियाणा के सभी जिला स्तर पर एक एक अधिवक्ता भवन बनाया जाये जिस मे बाहर से आने वाले एडवोकेट के नो प्रॉफिट नो लॉस के आधार पर सरकार रेट्स निर्धारित कर ढेहरने की व्यवस्था की जाये. जिला प्रधान ने कहा की जल्द अम्बाला जिले के मुख्य और वरिष्ठ अधिवकाओ के साथ मिल कर और अम्बाला की नई बने बार एसोसिएशन के सदस्यो से विचार कर जल्द ही हरियाणा के मुख्य मंत्री को इस मांग पर ज्ञापन दिया जायेगा. कपूर ने कहा की अधिवक्ताओ के लिए ऐसी व्यवस्था आज क्लाइंट के लिए न्याय व्यवस्था के लिए आर्थिक रूप से जरूरी बन चुकी हे. जिला प्रधान ने कहा की उनको पूर्ण विश्वास की उनकी ये मांग सरकार दुआरा स्वीकार कर ली जायगी.