बॉलीवुड हीरो सोनू सूद, गायक कैलाश खेर, पंजाबी गायक गुरदास मान, हरियाणा से बॉलीवुड हीरो रणदीप हुड्डा, फ़िल्म अभिनेता मोहन जोशी,

सामाजिक संस्था नैशनल इंटेग्रेटेड फ़ोरम आफ़ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्टस (निफ़ा) की स्थापना के 21 वर्ष पूरे होने पर एक पखवाड़े तक चल रहे विभिन्न सामाजिक कार्यों का समापन संगीतमई कार्यक्रम, “रूह का संगीत” से किया गया जिसमें प्रसिद्द पंजाबी गायक मेह्ताब विर्क ने अपने बेहतरीन गीत गाकर सभी का मन मोह लिया। मेह्ताब ने माँ की महानता व पिता के त्याग पर आधारित गीत सुनाए ओर फिर एक के बाद एक पंजाबी गीत सुनाकर खूब रंग बांध दिया। डॉक्टर मंगल सेन सभागार में देर शाम आयोजित इस संगीत के कार्यक्रम में हिंदी, पंजाबी गीत, सूफ़ी गीत व ग़ज़ल का मिला जुला आयोजन रहा। करोना संकट के कारण लगभग दो वर्षों से इस प्रकार के बड़े आयोजनो से दूर रहे करनाल वासियों ने रूह को स्कून देने वाले निफ़ा द्वारा वोइस आफ़ इंडिया व कलैट इंडिया के सहयोग से आयोजित इस आयोजन का दिल से स्वागत किया ओर लगभग दो घंटे चले कार्यक्रम में बार बार तालियों के साथ मेह्ताब विर्क के साथ साथ अन्य स्थानीय गायकों के गीतों का स्वागत किया। संगीत के इस पूरे आयोजन की बागडोर संगीत के क्षेत्र में विशेष पहचान रखने वाले डॉक्टर कृष्ण अरोड़ा के हाथ में रही जिन्होंने न केवल स्वयं जगजीत सिंह की ग़ज़ल सुनाकर सभी का दिल जीत लिया बल्कि एक के बाद एक युवा कलाकारों को मंच पर आमंत्रित किया जिनमे दिव्यम सोड्डी, चंद्र मेहता, बानी, देव रावत, गोपाल शरण सिंह, अनु बत्रा व लाजपत ने अपने गीतों से समा बांधा।

इस अवसर पर सीजेएम व सचिव ज़िला क़ानूनी सेवाएँ प्रकोष्ठ जसबीर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डीडीपीओ राजबीर सिंह खुडीया, पंजाबी सिंगर मेह्ताब विर्क, नव चेतना मंच के संयोजक एस पी चौहान, डॉक्टर कृष्ण अरोड़ा, करनाल व्यापार मंडल के चेयरमेन नरिंदर भांबा, कलैट इंडिया के चेयरमैन डॉक्टर अनिल सिंघानिया, ज़िला रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव कुलबीर मलिक, ज़िला ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉक्टर संजय वर्मा ने दीप शिखा जलाकर कार्यक्रम का आग़ाज़ किया ओर संगीत संध्या का आनंद लिया। मुख्य अतिथि जसबीर ने निफ़ा द्वारा किए जा रहे समाज भलाई के कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की ओर सभी को आगे आकर इस संस्था को सहयोग देने की अपील भी की। मूलतः करनाल ज़िला के गाँव में जन्मे व गुरु नानक खालसा कॉलेज करनाल से पढ़ाई करने के बाद गायकी के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाने वाले ओर देश व दुनिया में अपनी उम्दा गायकी के लिए प्रशंसा हासिल करने वाले मेह्ताब विर्क ने कहा कि वो निफ़ा के सामाजिक कार्यों से प्रभावित हैं व संस्था उन्हें जब भी याद करेगी वो अवश्य आएँगे।

 

इस अवसर पर निफ़ा द्वारा विगत 23 मार्च को आयोजित संवेदना अभियान के वर्ल्ड बुक आफ़ रेकर्ड में शामिल होने के बाद मिले आधिकारिक प्रमाण पात्र को करनाल की जनता को समर्पित किया ओर इस अभियान की सफ़्लता में महती भूमिका निभाने वाले शहर वासियों व सामाजिक संगठनों को अंतरराष्ट्रीय लाइफ़ सेवर अवार्ड व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। सम्मान में एक ममेंटो के साथ साथ देश की जानी मानी हस्तियों के हस्ताक्षर के साथ अवार्ड सर्टिफ़िकेट दिया। इस सर्टिफ़िकेट पर हस्ताक्षर करने वालों में शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के परिवार से अभय संधु, सत्यशील राजगुरु, अनुज थापर, स्वतन्त्रता सेनानी अश्फ़ाक उल्लाह खान के पोते अश्फ़ाक उल्ला खान के साथ साथ बॉलीवुड हीरो सोनू सूद, गायक कैलाश खेर, पंजाबी गायक गुरदास मान, हरियाणा से बॉलीवुड हीरो रणदीप हुड्डा, फ़िल्म अभिनेता मोहन जोशी, भारतीय फूटबाल टीम के पूर्व कप्तान भाईचुंग भूटिया, कमेडीयन ख़याली सहारन, थीयटर कलाकार अशोक हाँड़े, अर्जुन अवार्डी जसलाल प्रधान, भारतीय फ़ुट्बॉल टीम के खिलाड़ी जे जे लालपखलुआ व बाल कलाकार ऐस्थेर हनामते के भी हस्ताक्षर रहे। देश की इतनी प्रसिद्द हस्तियों के हस्ताक्षर युक्त इस सम्मान सर्टिफ़िकेट को पाकर सभी अवार्डी बेहद प्रसन्न नज़र आए।