रादौर, 25 सितंबर(NirmalSandhu): सयुक्त किसान मोर्चे कि आहवान पर किसानों ने 27 सितंबर को भारत बंद का आह्वान किया है। भारत बंद को लेकर शनिवार को भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर के नेतृत्व में किसानों ने रादौर के मेन बाजार का दौरा कर दुकानदारों से भारत बंद में सहयोग करने की अपील की। इस दौरान किसानों ने सरकार से तीनों कृषि कानून वापिस लेने की मांग की। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने कहा कि 27 सितंबर को आंदोलन को 10 महीने होने पर पूरा संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारत बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि जिला यमुनानगर में संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं द्वारा भी पूरी तैयारियां कर ली गई है। बंद पूरी तरह सफल रहेगा। संयुक्त किसान मोर्चा जिला ने ब्लॉक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई है। जिला में 8 जगह जाम के स्थान निर्धारित कर दिए गए हैं। इसी के तहत रादौर में बुबका चौक पर रोड पूरी तरह से बंद रहेगा। बंद का समय सुबह 6 से शाम 4 बजे तक रहेगा। भारत बंद के दौरान किसान आंदोलन का साथ दें। क्योकि सभी दुकानदार भी किसानों से जुड़े हुए हैं। भारत बंद में सभी ट्रेड यूनियन ने भी साथ दे रही है। उन्होंने कहा कि इस दिन क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह का जन्मदिन भी है। जो उत्साह के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने सभी ट्रेड यूनियनों, ट्रक, टेंपो, बस, यूनियन दुकानदार, व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि यह आंदोलन किसान का आंदोलन न होकर जन-जन का आंदोलन है। भारत बंद को लेकर सभी संयुक्त किसान मोर्चा का साथ दें। ताकि तानाशाही सरकार को झुकाया जा सके। उन्होंने सभी किसानों से भी अपील करते हुए कहा कि वह अपने गांव में कमेटी बनाकर 27 सितंबर को भारत बंद का प्रचार करें। उन्होंने रादौर क्षेत्र के किसानों से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में सुबह 7 बजे बुबका चौक पर पहुंचे। इस अवसर पर जयपाल चमरौडी जिला उपाध्यक्ष, विनोद डांगी जिला सचिव, उदय सिंह कुंजल प्रधान रादौर, धर्मवीर अमलोहा, सुभाष चमरौडी, मनमोहन सिंह, रमेश ढिल्लों, गुरदयाल सिंह कंबोज जुब्बल आदि मौजूद रहे।
रादौर – भारत बंद को लेकर रादौर में दुकानदारों से सहयोग की अपील करते किसान।
रादौर – भारत बंद को लेकर रादौर में दुकानदारों से सहयोग की अपील करते किसान।