करनाल। भारत विकास परिषद अभिमन्यु शाखा व सनातन धर्म मंदिर सभा प्रेमनगर की ओर से मंदिर में कोरोना रोधी वेक्सीन का टीका लगाने के लिए 20वां शिविर आयोजित किया गया। 18 प्लस व 45 प्लस आयु वर्ग के लोगों को कुल 160 लोगों को वेक्सीन की डोज लगाई गई। कोरोना महामारी को लेकर लोग सचेत नजर आए और वेक्सीन लगवाई। अभिमन्यु शाखा अध्यक्ष रजनीश चोपड़ा व मंदिर के संयोजक तेजिंद्र ने कहा कि कोरोना महामारी को जड़ से खत्म करने के लिए आपसी सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन की ओर से करनाल में कोरोना वेक्सीन के उचित प्रबंध किए गए हैं। वेक्सीन की कोई कमी नहीं है। हमें अपना दायित्व निभाना है और कोरोना वेक्सीन का टीका अवश्य लगवाना है। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों युवाओं ने टीकाकरण शिविर में पहुंचकर एक तरह से समाज के प्रति अपनी जिम्मेवारी निभाई है। कोरोना से जंग जीतने के लिए कोरोना वेक्सीन सबसे बड़ा हथियार है। सचिव संतोष आर्या सफल आयोजन पर सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि प्रशासन के सहयोग से आगे भी इसी तरह से शिविर लगाए जाएंगे। इस अवसर पर प्रांतीय संगठन मंत्री सुरेंद्र सांदल, समाजसेवी ओपी झांब, खालसा मोर्डन हाई स्कूल की प्रिंसिपल मनजीत सुरी, दिनेश सेतिया, ममता सुरी, मनजोत, एएनएम सुमन, आशा वर्कर सुदेश, सपना व वंदना मौजूद रहे।