भ्रष्टाचार के हत्थे चढ़े इंद्री हल्के की सड़कें कुंजपुरा की सड़कों को बनाया अपनी खुराक

  1. कुंजपुरा :केंद्र में सरकार और राज्य में सरकार और हल्के में भी उसी सरकार का विधायक फिर भी हल्का इंद्री को क्यों नहीं मिल पा रही सड़कों की सुविधा अगर बात करें तो कुंजपुरा ,बयाना मुगल माजरा, महमदपुर, मोदीपुर, नलीपार वह अन्य गांवों को जोड़ने वाली सड़कें सब खस्ता हालत में पड़ी है 2 साल से पीडब्ल्यूडी विभाग के कोई अधिकारी और ना ही स्थानीय विधायक इस तरफ ध्यान दे रहे हैं चुनावी वादे तो बहुत बड़े-बड़े किए गए थे लेकिन अगर बात की जाए इंद्री हल्के की सड़कों की तो उन पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं बड़ागांव से कुंजपुरा तक सड़क के हालात बिल्कुल खस्ता है और अगर बात की जाए कुंजपुरा के बसंती कालोनी की सड़क की वह भ्रष्टाचारियों के हत्थे चढ़ गई विवाद यह है कि यह सड़क पीडब्ल्यूडी विभाग की है या ग्राम पंचायत कुंजपुरा की मामला यह है कि इस सड़क पर पानी की निकासी की कोई सुविधा नहीं है बरसातों के समय में हालात बद से बदतर हो जाते हैं और रातों को हादसे होते रहते हैं आस-पास के घर वाले परेशान रहते हैं क्योंकि नालियों की पानी बिना निकासी के सड़कों पर उतरा रहता है

    लेकिन कुंजपुरा गांव के सरपंच विजय कुमार और कुछ पीडब्ल्यूडी विभाग के भ्रष्ट अधिकारी इस सड़क को अपनी खुराक बना चुके हैं लेकिन सरकार इस तरफ देखने को तैयार नहीं प्रशासन और सरकारी नुमाइंदों से विशेष अनुरोध है कि एक बार मोटरसाइकिल लेकर इन सड़कों का दौरा किया जाए क्योंकि इन सड़कों पर कार चलाना तो असंभव है और उसके बाद तय करें कि भ्रष्ट अधिकारी और भ्रष्ट सरपंच के खिलाफ कार्रवाई करनी है या उन्हें बचाना है