मशहूर टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नट्टू काका लोकप्रिय किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक की 67 साल‌ की उम्र में मौत.

मशहूर टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नट्टू काका लोकप्रिय किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक की 67 साल‌ की उम्र में मौत. गले के कैंसर से पीड़ित थे. पिछले साल उनका इसी सिलसिले में ऑपरेशन भी हुआ था. मगर वो कैंसर से उबर नहीं पाए और चंद घंटे पहले उनका निधन हो गया. वो मुम्बई के मालाड इलाके में रहते थे.

 

 

 

 

 

 

 

#TarakMehtaKaUltaChashma #NattuKaka #GhanshyamNayak #India #HindiNews #ABPNews