फोटो समाचार
मानव तस्करी निरोधक इकाई द्वारा दो लापता युवकों की तलाश जारी
कुरुक्षेत्र 1 अक्तूबर मानव तस्करी निरोधक इकाई की ईंचार्ज सिंदर कौर ने कहा कि मानव तस्करी निरोधक इकाई द्वारा कुरुक्षेत्र से लापता दो युवकों की तलाश की जा रही है। लेकिन इन दोनो युवकों का कहीं पता नहीं लग पाया है। इन युवकों के परिजनों की शिकायत पर धारा 346 के तहत मामलें दर्ज किए है।
उन्होंंने शुक्रवार को बातचीतत करते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र के गांव गुढ़ा के ब्रहमजीत ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसका भेड़ बकरियों का काम है उसके जानकार का करीब 16 वर्षीय लडक़ा शम्मी उर्फ समीर गांव बाबैन उसके पास छह माह से रह रहा है जो दिनंाक 15 फरवरी 2021 को शम्मी अपने घर जाने की कह गया था जो घर नहीं पहुंचा। उन्होंने कहा कि इस लडक़े का रंग गेंहूआ, काली जैकेट व नीले रंग की पैंट पहनी हुई है और पैरो में प्लास्टिक के बुट पहने हुए है।
उन्होंने कहा कि बीरो देवी गांव बराहण ने भी शिकायत दर्ज करवाई है कि उसका लडक़ा श्याम सिंह (18 वर्षीय) जो मानसिक तौर पर बीमार व शारीरिक तौर पर विकलांग है और बोलने सुनने व समझने की क्षमता भी कम है वह 25 जनवरी 2021 को सायं के समय घर से कही चला गया है अभी तक घर नहीं आया है। इस लडक़े ने पैरों में चप्पल पहने हुए और कद 5 फुट 7 ईंच है। इन दोनों मामलों में धारा 346 के तहत मामले दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।