मिलावट, जमाखोरी और कालाबाजारी आप सरकार मे सब से गंभीर अपराध होगा…… अरविन्द केजरीवाल आम आदमी पार्टी के उतरी हरियाणा किसान सेल के प्रवक्ता वरिँदेर कपूर

मिलावट, जमाखोरी और कालाबाजारी आप सरकार मे सब से गंभीर अपराध होगा…… अरविन्द केजरीवाल आम आदमी पार्टी के उतरी हरियाणा किसान सेल के प्रवक्ता वरिँदेर कपूर ने पत्रकारो क़ो कालाबाजारी, मिलावट और जमाखोरी पर पार्टी की केजरीवाल जी की सोच और सन्देश के बारे मे सूचित करते कहा की, केंद्रीय समिति की बैठक मे केजरीवाल ने सख्त शब्दो मे कहा की ,जमाखोरी, मिलावट और कालाबाजारी पर देश की सभी सरकारो क़ो सख्त रुख अपनाना चाहिए. क्यू की इस बीमारी ने लोगो क़ो आर्थिक रूप से, स्वाथ्य और मानसिक रूप से परेशान कर रखा ह.और दुख की बात य़े की हर स्तर पर समझौता बाद हावी होता देखा जा रहा हे. केजरीवाल ने बोलते हुए कहा की जिन जिन राज्यो मे आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी,वहा वहा पर,कालाबाजारी, मिलावट और जमाखोरी पर सख्त कानून बनाएगे.किसी भी सूरत मे य़े बर्दाश्त नहीं होंगा की जनता परेशान हो. राज्य के कानून मे बदलाव कर कुछ कठोर धाराएं जोड़ी जाएगी.और इस पर कोई भी समझौता नां किया जाएगा नां ही समझौते की बात करने वाला सेहन किया जाएगा. प्रवक्ता वरिँदेर कपूर ने पत्रकारो क़ो पार्टी की जमाखोरी, कालाबाजारि और मिलावट पर नीति और सोच से अवगत करवाते कहा की,आम आदमी पार्टी की एक ही सोच और नीति य़े हे की लोगो क़ो आसानी से और बिना मिलावट के और वह भी उचित दामो पर ही सभी वस्तुए मिले.प्रवक्ता ने बताया की केजरीवाल जी ने य़े भी कहा की ऐसे लोगो क़ो जो इस रास्ते पर चल केवल अपने घरो और बच्चो के बारे मे ही सोचते हे अब उनको इस काम और सोच क़ो त्याग लोगो के बारे मे भी सोचना शुरू कर देना चाहिए. क्यू की एस रास्ते से कमाया हुए पैसे ने नां कभी किसी क़ो सुख प्रदान किया हे और नां किसी क़ो सुख मिलने वाला हे. और धरती पर आज के दिन मानव सेवा सब से बड़ा पुण्य बन चूका हे. और एक सकारत्मक निर्णय लाख तीर्थ जैसे सुखों क़ा अहसास दिलाता हे