#मुख्यमंत्री_के_सात_साल_में_कंगाल_बना_हरियाणा: #त्रिलोचन
सात साल पूरे होने पर कांग्रेस ने पूछे सात सवाल
मुख्यमंत्री के हल्के में फूंका कांग्रेस ने पीएम का पुतला,सीटीएम को दिया ज्ञापन
#करनाल_27अक्टूबर(#Nirmal Sandhu) : करनाल के विधायक तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री के सात साल पूरे होने पर आज कांग्रेस ने विरोध और सबाल दिवस मनाया।आज कांग्रेस के जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह की अगुआई में सेकडो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।इस अवसर पर विरोध मार्च निकाल कर सीटीएम को ज्ञापन दिया।बाद में मंहगाई के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका।इस अवसर पर नारेवाजी की गई।इस अवसर पर कांग्रेस के जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह ने बताया कि हरियाणा में बीजेपी के सात साल लोगो के लिये जी का जंजाल साबित हुया।जो कुछ कांग्रेस ने छोड़ा उसे बीजेपी ने बर्वाद कर दिया
आज प्रदेश में भ्ष्र्टाचार और अपराध चरम पर है।मंहगाई ने लोगो को कंगाल कर दिया है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी आप की सरकार तथा करनाल की विधायकी के सात साल पूरे हो रहे है।हरियाणा के साथ करनाल के लोगो को आपसे काफी आशाएं थी। आप हरियाणा में लोकराज लेकर आएंगे।आप जिस तरह से अपनी सरकार के सात बड़े काम गिनवा रहे हो।करनाल के लोगो की तरफ से हम आपसे सात सबाल कर रहे है।करनाल आपसे उत्तर चाहता है।आप सबसे ज्यादा जनविरोधी विधायक सावित हुए हो।
बॉक्स
यह है मुख्यमंत्री से सात सवाल
क्या मुख्यमंत्री नगरी अपराधियो से सुरक्षित है।भृष्टाचार मुक्त है?
,क्या स्मार्ट सिटी में गड़बड़ घोटाला नही है।शहर में वाई फाई ,ई रिक्शा,शी रोम,सिटी बस सर्विस,बाई पास, मुगल केनाल पार्ट 3,नगरनिगम दफ्तर की जगह मल्टी पार्किंग स्लम बस्तियों में पानी, लाइट,सड़को,तथा 80 करोड़ खर्च कर सीवरेज व्यवस्था सब ठीक चल रहा है? श्वेत पत्र जारी कर कर स्थिति साफ करे?
,क्या किसा मजदूर-व्यापारी-कर्मचारी -वेरोजगारो का शोषण नही हो रहा है ?एग्रो माल की नीलामी उचित है ?
, क्या मुख्यमंत्री जी आप करनाल के लोगो के लिये बड़ा प्रोजेक्ट ले कर आये।यहां के बेरोजगारों को व्यापारियों को क्या फायदा हुआ।करोडो रुपया फूंक कर रोजगार की दिशा में कोई बड़ा काम हुया?
क्या पेट्रोल डीजल तथा बढ़ती मंहगाई से जनता त्रस्त नही है?
क्या साधनोंऔर डॉक्टरों के अभाव में कल्पना चावला मेडिकल कालेज रेफर सेंटर नही बन गया है?
क्या सीएम साहव कोरोना काल ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे करनाल निवासियों के सुख और दुख में शामिल हुये।
यह थे उपस्थित
इस अवसर पर ए आईसी सी की सदस्य श्रीमती कमल मान, धर्मपाल कौशिक,सतपाल जानी,रानी काम्बोज,सुरेंद्र कालखा,एडवोकेट नृपेंद्र मान, होशियार सिंह,प्रेम मलवानिया,परमजीत भारद्वाज,,गगन मेहता,जितेंद्र शर्मा,बलवान पठान,चरणदेव कामरा,सुनहरा वाल्मीकि रवितास पहलवान,विनोद काला,परम जीत वालमीकि,नरेंद्र अग्घी,ठाकुरदास एक्स एमसी,जतिंदर पांचाल,पुनीत अरोरा,प्रकाश बीर, बलजीत चौहान आदि उपस्थित थे।
नए डीआईपीआरओ कृष्ण कुमार ने किया पद ग्रहण, उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने दी शुभकामनाएं।
#करनाल_26अक्तूबर(#Nirmal Sandhu) : उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि वे समाजहित में कार्य करते हुए सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें ताकि लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े और समय पर समुचित जानकारी मिल सके।
श्री यादव ने आज कृष्ण कुमार आर्य के जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी पद ग्रहण करने के उपरांत मुलाकात के दौरान कही। श्री यादव ने नए डीआईपीआरओ को शुभकामनाएं दी। कृष्ण कुमार ने आज करनाल के जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी के तौर पर पदभार ग्रहण किया और उपायुक्त को पूर्ण तल्लीनता एवं समर्पण भाव से कार्य करने का विश्वास दिलाया।
आर्य इससे पहले चंडीगढ़ मुख्यालय पर गृह मंत्री श्री अनिल विज के सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी के तौर पर कार्य करते रहे। इसके साथ ही उन्होंने बिजली मंत्री श्री रणजीत सिंह एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री ओपी यादव के प्रैस का कार्य भी संभाला है।
करोना काल में मंदी झेल रहे दुकानदारों को उभारने के लिए ऑनलाइन की वजह स्थानीय दुकानदारों से खरीदारी करें
करोना काल में मंदी झेल रहे दुकानदारों को उभारने के लिए ऑनलाइन की वजह स्थानीय दुकानदारों से खरीदारी करें
#करनाल_27अक्तूबर(#Nirmal Sandhu) : ऑल इंडिया पंजाबी बिरादरी के जिला अध्यक्ष विरेन्द्र सरदाना ने लोकल फॉर वोकल की आवाज को बुलंद करते हुए त्यौहारों के दिनों में ऑनलाईन शॉपिग ना करके स्थानीय दुकानदारों से खरीददारी करने की अपील की। उन्होंने बताया कि इससे स्थानीय दुकानदारों को कोरोना काल में आई मंदी से उभरने का मौका मिलेगा। वहऑल इंडिया पंजाबी बिरादरी की एक मीटिंग मैं बोल रहे थे।
इस मौके पर कर्ण गेट मार्किट प्रधान रवि चौधरी (पंछी जी) को प्रबंधन कमेटी में मैम्बर पद की शपथ दिलाई। विपिन शर्मा जी ने भी पंजाबी बिरादरी में शामिल हो कर समाज में चल रही कुरीतियों को दूर करने की और समाज के लिए सामाजिक कार्यो में पूर्ण सहयोग देने की कसम खाई।
इस मौके पर विरेन्द्र सरदाना जी ने ‘‘मेरी बेटी मेरा सम्मान’’ को लेकर भी संदेश दिया कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं हैं अर्थात हर क्षेत्र में नारी अपना लोहा मनवा रही हैं और कंधे से कंधा मिला कर पुरुष का साथ दे रही है।
इस मौके पर मुख्य रूप से राकेश अरोड़ा, विष्णु शर्मा, विरेन्द्र सरदाना, विकास ढीगंडा, दीपक चौधरी, सन्नी मैहता, नीरज उप्पल, विपिन शर्मा, अविनाश बजाज व दक्ष सरदाना आदि उपस्थित रहे।