चलो जलाएं दीप वहां, जहां अभी तक अंधेरा है – मदन चौहान
मेयर ने चलाई मुहिम, कुम्हारों से खरीदकर एक लाख परिवारों को निशुल्क देंगे दिए
– प्रधानमंत्री द्वारा चलाए स्किल इंडिया कार्यक्रम से प्रेरणा लेकर चलाई मुहिम
यमुनानगर।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्किल इंडिया कार्यक्रम से प्रेरणा लेते हुए नगर निगम मेयर मदन चौहान ने चलो जलाएं दीप वहां, जहां अभी तक अंधेरा है, मुहीम चलाई है। इस मुहिम के तहत मेयर मदन चौहान ने टिवनसिटी के आर्थिक रूप से कमजोर कुम्हारों से मिट्टी के दिये व बर्तन खरीदकर समाज के सभी वर्गों के लोगों को वितरित करेंगे। ताकि दीपावली पर ऐसे घरों में भी दीप जले, जहां धन की कमी से दीप नहीं जलाएं जाते। रविवार को मेयर मदन चौहान ने इस मुहिम का शुभारंभ किया। मुहिम के तहत टिवनसिटी के एक लाख से अधिक लोगों को मिट्टी के दिए व बर्तन निशुल्क वितरित किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने शहरवासियों से भी हस्तशिल्पकार द्वारा बनाए गए मिट्टी के बर्तनों का इस्तेमाल करने का आग्रह किया।
मेयर मदन चौहान ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्किल इंडिया कार्यक्रम चलाया हुआ है। कार्यक्रम के तहत लघु उद्योग तरीके करेंगे। देश के ये लघु उद्योग तरक्की करेंगे तो हमारा देश तरक्की करेगा। हमारा लघु उद्योग कैसे पनपे, कैसे इसको तरक्की मिले, इसके लिए प्रधानमंत्री ने स्किल इंडिया कार्यक्रम चलाया हुआ है। हमारा निचले स्तर पर काम करने वाला व्यक्ति कुम्हार, लुहार, नाई, सुनार व अन्य जब मजबूत होंगे तो हमारा देश निश्चित रूप से मजबूत होगा। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने चलो जलाएं दीप वहां, जहां अभी तक अंधेरा है, मुहिम शुरू की है। इसके तहत हमारे जो गरीब कुम्हार है। वहां से लाखों की संख्या में दिए खरीदेंगे और उनका टिवनसिटी के हर वर्ग के परिवार में जाकर वितरण करेंगे। ताकि आने वाले दीपावली के त्यौहार पर हर घर में दीप जले। इस मुहिम का उद्देश्य गरीब वर्ग के कुम्हारों का उत्थान करना व हर घर को दीपावली पर रोशन करना है। मेयर मदन चौहान ने समस्त समाज से विशेष आग्रह किया कि भारत की अधारभूत हस्तशिल्पकार द्वारा बनाए गए मिट्टी के दिए व बर्तनों का प्रयोग करें। जिससे हमारा भारत आर्थिक रूप से स्वाभिमान बन सके।
फोटो-
चलो जलाएं दीप वहां, जहां अभी तक अंधेरा है मुहिम की जानकारी देते मेयर मदन चौहान
लोगों को दीपावली पर देने के लिए कुम्हार से मिट्टी के बर्तन खरीदते मेयर मदन चौहान
निरंतर हटाया जाएगा शहर की सड़कों से अतिक्रमण, सामान किया जाएगा जब्त
निरंतर हटाया जाएगा शहर की सड़कों से अतिक्रमण, सामान किया जाएगा जब्त
– रेलवे रोड से नगर निगम ने हटाया अतिक्रमण, दोबारा करने पर सामान जब्त करने की चेतावनी
– अतिक्रमण हटाने से पहले निगमायुक्त ने बैठक लेकर अधिकारियों को दिए थे निर्देश
यमुनानगर।
नगर निगम आयुक्त अजय सिंह तोमर ने बुधवार को निगम अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने दोनों मुख्य सफाई निरीक्षकों व अन्य अधिकारियों को शहर की सड़कों से अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश दिए। बैठक के बाद निगम अधिकारियों ने रेलवे रोड से अतिक्रमण हटाया। निगम अधिकारियों ने इस दौरान जनहित व जाम की परेशानी से बचने के लिए दुकानदारों से सड़कों पर सामान न रखने की अपील की।
त्यौहारी सीजन में शहर में दुकानदार सड़कों के काफी हिस्से तक अपना सामान रखकर अतिक्रमण कर लेते है। बची हुई सड़क पर वाहन खड़े होने से जाम की स्थिति बन जाती है। अतिक्रमण हटाने को लेकर कुछ दिन पहले निगम द्वारा टीमों का गठन किया गया था। बुधवार को इसी संबंध में निगम आयुक्त अजय सिंह तोमर ने अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उप निगम आयुक्त अशोक कुमार, उप निगम आयुक्त विनोद नेहरा, मुख्य सफाई निरीक्षक हरजीत सिंह, मुख्य सफाई निरीक्षक सुरेंद्र चौपड़ा, एटीपी प्रवेश कोशिश, पुनीत जिंदल आदि मौजूद रहे। निगमायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि त्यौहारी सीजन में दुकानदार आधी सड़क तक सामान रखकर कब्जा कर लेते है। इससे आम जन को सड़कों से निकलने में काफी परेशानी होती है। वहीं, सड़कों पर जाम की स्थिति बन जाती है। शहरवासियों को होने वाली इन परेशानियों के मद्देनजर शहर की सड़कों से अतिक्रमण हटाया जाए। दुकानदारों से आग्रह किया जाए कि वे सड़कों पर अपना सामान न रखें। बैठक के बाद मुख्य सफाई निरीक्षक सुरेंद्र चौपड़ा, सफाई निरीक्षक गोविंद शर्मा, सफाई निरीक्षक सतबीर सिंह व अन्य कर्मचारियों की टीम ने रेलवे रोड पर शहीद भगत सिंह चौक से रेलवे स्टेशन तक सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमण हटाया। इस दौरान दुकान, रेहड़ी व फड़ी संचालकों द्वारा सड़क पर अपना सामान रखकर अतिक्रमण किया हुआ था। नगर निगम द्वारा इस सामान को उठाकर दुकानों के अंदर रखवाया। निगम अधिकारियों द्वारा दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि अब निरंतर अतिक्रमण हटाओं अभियान चलेगा। यदि अब सड़कों पर सामान मिला तो उसे निगम द्वारा जब्त कर लिया जाएगा। निगमायुक्त अजय सिंह तोमर ने सभी दुकानदारों से अपील की कि वे अपना सामान दुकान के अंदर ही रखें। सड़कों पर सामान रखे जाने से आम जन को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जनहित को ध्यान में रखते हुए दुकानदार अपना सामान सड़कों पर न रखकर दुकान के अंदर ही रखें।
फोटोः
अधिकारियों की बैठक लेते निगमायुक्त अजय सिंह तोमर
रेलवे रोड से अतिक्रमण हटाती नगर निगम की टीम