मोनू मखाला ने जावेद गनी पहलवान को हराकर जीता 51 हजार का पुरस्कार

मोनू मखाला ने जावेद गनी पहलवान को हराकर जीता 51 हजार का पुरस्कार
इंद्री 19 सितंबर (Nirmal Sandhu): क्षेत्र के गांव मुखाला में जाहरवीर गोगा मेडी पर दो दिवसीय वार्षिक मेले का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने मत्था टेका और मन्नते मांगी। विशाल दंगल का आयोजन भी किया गया जिसमें दूर-दराज से पहुंचे नामी पहलवानों ने खूब दांव-पेच दिखाए। बड़ी कुश्ती में शुमार मोनू मखाला ने यू टयूब पर मशहूर हो चुके पहलवान जावेद गनी को चित कर 51 हजार रूपये का पुरस्कार जीता। वहीं गोगाी राणा ने अमृतसर पंजाब के पहलवान बलजीत को हराकर दर्शकों की खूब तालियां बटौरी। पुरूष पहलवानों के साथ-साथ महिला पहलवानों ने भी दम दिखाया। दंगल में दूर-दूर से दर्शक भी पहुंचे जिन्होंने सबसे पुराने खेल कुश्ती का खूब आनंद लिया। मेलें में श्रद्धालुओं की काफी भींड थी, खिलौनें और अन्य दुकानों पर बच्चों व महिलाओं ने जमकर खरीददारी की। समाजसेवी अंकित बन बतौर मुख्यातिथि पहुंचे जिन्होंने पहलवानों को पुरस्कार वितरित किया।
मखाला में आयोजित कुश्ती दंगल के दूसरे दिन बड़े-बड़े पहलवानों ने दांव आजमाए जिसकी लोगों ने भी सराहना की। करनाल जिले के नामी पहलवान अशोक मखाला और बिल्लु चंडीगढ़ के बीच मुकाबला बराबरी पर रहा। महिला पहलवान सुनीता बाबैन और अंकिता अंबाला की कुश्ती भी बराबरी पर रही। धर्मवीर नारायणगढ़ और संजीव करनाल का मुकाबला भी बराबरी पर छूटा। काला उमरी और राहुल अंबला का मुकाबला भी काफी रोचक रहा जिसमें काला उमरी ने बाजी मारी। इसके अलावा दर्जनों कुश्तियां करवाई गई जिसमें दर्शकों ने खूब आंनद लिया। इस अवसर पर निवर्तमान सरपंच प्रतिनिधि सेठपाल राणा, रोहताश चौहान, अनिल राणा सहित अन्य समासेवियों ने भी दंगल में सहयोग दिया।