मौके पर उन्होंने सरोवरों के आस-पास व मंदिरों के एरिया में साफ सफाई की व्यवस्था व लाइटें को भी चेक किया।

बिलासपुर, 13 नवंबर ( )- शुक्रवार को मेला प्रशासक एवं एसडीएम बिलासपुर जसपाल सिंह गिल व डीएसपी आशीष चौधरी ने तीनों सरोवरों की साफ-सफाई व पानी भराई को लेकर सरोवरों का जायजा लिया। उन्होंने मेले के प्रबन्धों व व्यवस्थाओं को लेकर भी पूरे मेले का दोरा भी किया।

एसडीएम जसपाल सिंह ने कहा कि तीनों सरोवरों की साफ सफाई के बाद पानी भरा जा रहा है, समय -समय पर कर्मचारियों के द्वारा सरोवरों की सफाई का कार्य चलता रहेगा । उन्होंने कहा कि समय से पहले सभी कार्य पूरे कर लिए जायेंगे। इस मौके पर उन्होंने सरोवरों के आस-पास व मंदिरों के एरिया में साफ सफाई की व्यवस्था व लाइटें को भी चेक किया।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि सभी स्थानों की साफ सफाई अच्छे से की जाए ताकि किसी भी परेशनी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि साफ सफाई के साथ किसी भी तरह का समझौता नही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरे कपालमोचन मेले की साफ सफाई का कार्य सभी कर्मचारियों द्वारा लगन से किया जा रहा है और मेले के दौरान भी साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि मच्छरों के प्रकोप को रोकने के लिए स्वस्थ्य विभाग द्वारा पूरे मेले में फोगिंग भी की जा रही है और समय समय पर फोगिंग का कार्य चलता रहेगा। उन्होंने सभी संस्थाओं के प्रधानों से कहा कि अपने आस पास की जगह को साफ रखें व पानी खड़ा न हो इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

इस मौके पर तहसीलदार तरुण सहोता, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी जोगेश कुमार व बलराम गुप्ता, श्राईन बोर्ड से पंकल अग्रवाल, सूचना केंद्र सहायक शमशाद अली व अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।

 

‘‘मेला कपालमोचन में आमजन की सहायता हेतु स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ बैठक का आयोजन’’

यमुनानगर, 13 नवम्बर- जिला रैडक्रास समिति के सचिव डा0 सुनील कुमार की अध्यक्षता में रैड क्रास कार्यालय सैक्टर 17 हुडा,जगाधरी में जिले की स्वंयसेवी संस्थाओं की बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जानकारी देते हुए सचिव ने बताया कि जिला प्रशासन यमुनानगर द्वारा कपालमोचन मेले का आयोजन किया जा रहा है इस अवसर पर आमजन की सहायता, सुरक्षा एंव उचित सहयोग हेतु जिले की स्वंयसेवी संस्थाओं तथा उनके स्वयंसेवकों की सेवाऐं ली जाऐंगी।

 

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशानुसार विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से रैडक्रास द्वारा किसी प्रकार की अप्रिय घटना/दुर्घटना से निपटने हेतु मेले में फ स्र्ट एड पोस्ट लगाने, मेले में साफ-सफाई, पीने योग्य स्वच्छ पानी की उचित व्यवस्था, आमजन को कोविड-19 से बचाव हेतु मास्क वितरण, सैनिटाईजर से हाथ साफ करवाने तथा तालाबों पर श्रद्वालुओं की सुरक्षा हेतु जिले की स्वयंसेवी संस्थाओं की सेवाऐं ली जाऐंगी ताकि आमजन व श्रद्वालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके अलावा रैडक्रास द्वारा अपनी जनकल्याणकारी गतिविधियों को प्रर्दशित करती हुई प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है।

 

इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों सनातन धर्म महाबीर दल से सतवन्त सिंह सूदन व संजय बक्शी, संत निरंकारी मण्डल से रामरतन, रोड सेफ्टी आग्रेनाईजेशन से अवतार सिंह चुघ, मदर मैरी चैरेटी होम से विक्रम सिंह एवं खुशी, शांति फ ाउंडेशन से प्रिया अरोड़ा, संस्था उड़ान से रमेश दत्ता के साथ-साथ नार्दन रेलवे जगाधरी वर्कशाप तथा नेहरू युवा केन्द्र के सदस्यगण एवं रैडक्रास से शशी भूषण जिला प्रशिक्षण अधिकारी, प्रोजैक्ट इंचार्ज ऋषिपाल त्यागी,कम्पयूटर आप्रेटर राजकुमार,कवंरपाल त्यागी एवं नरेश कुमार भी उपस्थित थे।

बिलासपुर, 13 नवंबर( )- कपालमोचन मेला प्रशासक एवं उपमंडलाधीश बिलासपुर जसपाल सिंह गिल ने सूरजकुंड सरोवर पर स्थित श्राईन बोर्ड कार्यालय में मेले में विभिन्न ड्यूटियों पर पुजारी ड्यूटी, गुल्लक पर व चढ़ावे के रख रखाव में ड्यूटी पर तैनात कानूनगो, पटवारियों व अन्य कर्मचारियों की मीटिंग ली। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त आदेश किए कि कोई भी अपनी ड्यूटी में कोताही न बरतें, अगर डयूटी में कोई भी कर्मचारी कोताही करता पाया गया तो उस के खिलाफ करवाई की जाएगी।

 

उन्होंने कहा कि ऐसे पवित्र स्थान पर आप सभी को डयूटी करने का मौका मिला है तो उसे पूरी लगन और श्रद्धा के साथ करें। उन्होंने कहा कि कोई भी कर्मचारी जब तक अपना स्थान नही छोड़ेगा जब तक की उसका रिलीवर न आ जाए। जिस भी कर्मचारी की ड्यूटी प्रसाद पर देने पर है, सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद दिया जाए।

 

एसडीएम जसपाल सिंह ने कहा कि जो भी श्रद्धालु मेले में आये उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना हम सबकी जिम्मेदारी है इसलिए साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। कर्मचारियों की जिन क्षत्रों में ड्यूटी है उस क्षेत्र की पूरी व्यवस्थाओं का ध्यान रखें, ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के साथ प्यार से बात करें। उन्होंने कहा कि ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारी व कर्मचारी कार्ड डालना को गले मे डाल कर रखेगें। उन्होंने कहा कि कर्मचारी यह भी सुनिश्चित करे कि सभी श्रद्धालुओं ने मास्क लगा हो और कोविड से बचाव की हिदायतों का पालन हो।

 

इस मौके पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी छछरौली जोगेश कुमार, एएसआर वीरेंद्र टांडा, सूचना केंद्र सहायक शमशाद अली, कानूनगो, पटवारी व ग्राम सचिव सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।