यमुनानगर विधायक ने किया दिवाली मिलन समारोह।
ऑर्गैनिक फ़ार्मिंग और ऑर्गैनिक खाद्य पदार्थों को बढ़ावा देने की करी अपील।
यमुनानगर के विधायक घनश्याम अरोड़ा द्वारा सोमवार को स्थानीय होटल में शहर के उद्योगपतियों और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा चेम्बर ओफ़ कामर्स एंड इंडस्ट्री और यमुनानगर जगाधरी चेम्बर ओफ़ कामर्स एंड इंडस्ट्री के उद्योगपति सदस्य मौजूद रहे। विधायक ने अपने वक्तव्य में सभी आए हुए गणमान्यों को दिवाली की शुभकामनाएँ दी साथ ही उन्होंने ऑर्गैनिक खेती और ऑर्गैनिक खाद्य पदार्थों को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने कहा कि बीमारियों का मुख्य कारण है रोज़मर्राह में खाये जाने वाला कीटनाशक और रसायन युक्त खाना। यह कीटनाशक और रसायन कैन्सर जैसी ख़तरनाक बीमारियों का कारण बन रहे हैं। विधायक ने कहा कि इन ख़तरनाक बीमारियों से बचने के लिए आज ऑर्गैनिक खाद्य पदार्थों को बढ़ावा देने की ज़रूरत है। उन्होंने बताया कि उन्होंने करेड़ा स्थित अपने माणिकटाला फ़ार्म्स में 3 साल पहले 14 एकड़ ज़मीन पर ऑर्गैनिक फ़ार्मिंग की शुरुआत की थी। यह फ़ार्मिंग उनके भतीजे केशव माणिकटाला की देख रेख में हो रही है। उन्होंने कहा कि अब उनको देश भर से ऑर्गैनिक सब्ज़ियों, चावल और आटे की माँग आ रही है परन्तु वह चाहते हैं कि उनका यह प्रयास उनके शहरवासियों के काम आए ताकि शहरवासी ख़तरनाक बीमारियों से बच सकें। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक या ऑर्गैनिक भोजन की पोषक सामग्री गैर-जैविक आहार से अधिक है। जैसे इसमें अधिक कैल्शियम, विटामिन सी, मैग्नीशियम, आयरन और क्रोमियम शामिल हैं। यह कई तरह के कैंसर के खतरे को कम करने में मदद कर सकता है। विधायक ने आए हुए उद्योगपतियों को ऑर्गैनिक सामग्री का वितरण भी किया जिस में ऑर्गैनिक आटा, ऑर्गैनिक चावल इत्यादि शामिल थे।
मौक़े पर भाजपा ज़िला अध्यक्ष राजेश सपरा, जिला उपाध्यक्ष व एच॰सी॰सी॰आई॰ के महासचिव सुमीत गुप्ता, जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला, जिला आई टी एवं सोशल मीडिया संयोजक व एच॰सी॰सी॰आई॰ के कोषाध्यक्ष आदित्य चावला, व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन राम निवास गर्ग, समाज कल्याण बोर्ड की चेयर पर्सन मलिक रोज़ी आनंद, मेयर मदन चौहान, यमुनानगर मण्डल अध्यक्ष व वाय॰जे॰सी॰सी॰आई॰ के महासचिव सचिव विभोर पहुजा, वर्क्शाप मण्डल अध्यक्ष नीरज गुप्ता, बुड़िया मण्डल अध्यक्ष अनिल बलाचौर, पवन बिट्टु, भावना बिट्टु, गिरीश पूरी, डॉक्टर कृष्ण लाल गर्ग, डॉक्टर हर्ष शर्मा, संगीता सिंघल, एच॰सी॰सी॰आई॰ के अध्यक्ष उम्रेश सोन्धी, वायी॰जे॰सी॰सी॰आई॰ के अध्यक्ष ईश आनंद, रमन सलुजा, नरेंद्र गुप्ता, राज चावला, भारत गर्ग, संत कवात्रा, नरेश गर्ग, जे॰के॰ बिहानी, विजय माणिकटाला, अजय माणिकटाला, राजीव गढ़, सुधीर चंद्रा, प्रदीप गर्ग, सुरेंद्र गर्ग, गौरव चोपाल, अंकुर जैन, विपिन चोपाल, आशीष लूथरा, अभिषेक मानिकटाला, आदि मौजूद थे।
अंधेरे से रोशनी की इबारत लिख रहा सही राह नशा मुक्ति अभियान
अंधेरे से रोशनी की इबारत लिख रहा सही राह नशा मुक्ति अभियान
पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि सोमवार शाम महिला थाना में खुशियों की दिवाली मनाई गई। यह दिवाली उनके लिए खास रही, जो लोग नशा छोड़ने व छुड़वाने की दिशा में प्रयासरत है। इन रोगियों के परिवार भी कार्यक्रम में शामिल रहे। सैकड़ों लोगों ने घंटों कार्यक्रम का लुत्फ़ उठाया।बतौर मुख्य अतिथि एसपी कमलदीप गोयल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उनके साथ सही राह के सभी मुखिया, मेंबर, डीएसपी प्रमोद शर्मा, सुभाष चंद , अभियान के जिला संयोजक सुशील आर्य मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में एसपी ने कहा कि करीब 2 महीने से वे जिला में नशा मुक्ति अभियान जारी हैं। इस अभियान को सही राह का नाम दिया गया है। निर्णय लिया गया था कि रोगी व उनके परिवार के साथ ही दिवाली मनाएंगे। इस मुहिम में सभी एनजीओ और अन्य समाजसेवी सहयोग कर रहे हैं। उद्देश्य यह है कि जो साथी रास्ता भटक गए हैं वह खुद को अलग-थलग महसूस ना करें। समाज से कटा हुआ महसूस ना करें। उन्हें भी त्योहारों की खुशी अनुभव करने का अधिकार है, यह प्रयास उसी दिशा में एक कदम है। साथियों के साथ यह प्रयास भविष्य में भी सफल रहेगा। आने वाले समय में भी कार्यक्रम मिलजुलकर मनाए जाएंगे। अनुभव को लेकर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उनका सकारात्मक अनुभव अनुभव रहा है। मन में जो विचार आया था और वह आज पूरा भी हो गया। अभियान को देखकर और रोगियों व उनके परिवारों की खुशी देखकर लगा है कि वाकई दिवाली आई है। उन्होंने कहा कि अभी तो अभियान की शुरुआत है, इसका अंत भी अच्छा होगा। इलाज और रोगियों के नशा छोड़ने की प्रक्रिया बेशक लंबी हो हम इस मुहिम में सबके सांझा प्रयास से सफल होंगे।एसपी ने सभी रोगियों को संबोधित करते हुए कहा कि विषम से विषम परिस्थिति में भी हम हमने नशे को स्वीकार नहीं करना है। समझना होगा कि नशा किसी समस्या का समाधान नहीं है। नशा धीरे-धीरे सब कुछ खत्म कर देता है। हम उस पड़ाव पर आ जाते हैं जब जीवन का कोई मतलब नहीं रह जाता। यदि कोई गलत संगत के कारण नशे के चंगुल में फंस गया है तो उसके लिए यह संदेश है कि नशा छोड़ा जा सकता है। बस इच्छा शक्ति और परिवार का साथ चाहिए। इस मौके पर महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शीलावंती ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया। कार्यक्रम में जिला संयोजक अधिवक्ता सुशील आर्य ने कहा कि निश्चित ही दिवाली का उद्देश्य सफल रहा है, आगे भी हम इन रोगियों को सही राह देने की मदद के लिए प्रयासरत रहेंगे। कार्यक्रम में सभी एनजीओ के हेड, सामाजिक संस्थाएं, विभा गुप्ता रिटायर्ड प्रिंसिपल डीएवी गर्ल्स कॉलेज, डॉक्टर गुरशरन कोर, नकुल देव, विकास धींगरा, उज्जवल कांबोज, गुरमीत सिंह चावला उर्फ जसपाल भट्टी, सुशील आर्य, जगाधरी क्लब के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजीव अग्रवाल,सिटी एसएचओ सुखबीर सिंह, भूपेंद्र सिंह थाना प्रभारी फर्कपुर, गांधीनगर एसएचओ जसवीर सिंह,इंस्पेक्टर सोमवती व अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे। इस दौरान डीएवी गर्ल्स कॉलेज के छात्रों ने बताया कि नशा कितना घातक है। यहां नारे लगाकर संदेश दिया गया कि नशा किसी भी हाल में स्वीकार नहीं करना है। नशे के दुष्प्रभाव भी छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक में बताएं। इस दौरान कार्यक्रम में रंगोली सजाई गई, दीपमाला जलाई गई। कुल मिलाकर महिला थाने को रोशनी से सजाया गया था।कॉमेडी के माध्यम से जूनियर जसपाल भट्टी ने कार्यक्रम को और रंगीन बना दिया। कोई मेहमान आए हुए मेहमानों ने कार्यक्रम की सराहना की। इसे पुलिस का एक अच्छा प्रयास बताया। कार्यक्रम के अंत में एसपी कमलदीप गोयल ने सभी को धन्यवाद किया और आने वाले त्योहारों की बधाई दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला थाना टीम का अहम रोल रहा।