यमुनानगर से महिला कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा देकर लौट रही थी परीक्षार्थी, 11 की हालात गंभीर

महिला परीक्षार्थियों से भरी बस पलटी, यमुनानगर से महिला कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा देकर लौट रही थी परीक्षार्थी, 11 की हालात गंभीर

 

यमुनानगर से महिला कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा देकर प्राइवेट बस से घरों को लौट रही महिला परीक्षार्थियों से भरी बस सुबह करीब 6 बजे सिरसा के महाराजा प्रताप चौक के पास पलट गई। इस हादसे में 11 परीक्षार्थियों को गंभीर चोटें आई हैं।

 

बताया गया है कि रविवार को HSSC की ओर से महिला कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा ली गई थी। इसमें परीक्षार्थियों के सेंटर बहुत दूर-दूर दिए थे। सिरसा की युवतियों को 250 किलोमीटर दूर यमुनानगर में परीक्षा देने जाना पड़ा। समय पर पहुंच जाएं और लौट आएं इसको लेकर एक निजी बस हायर की गई थी। साथ ही कुछ के अभिभावक भी साथ गए थे।

 

सुबह करीब 6 बजे के आसपास वे सिरसा पहुंचे तो उनकी प्राइवेट बस महाराणा प्रताप चौक पर पलट गई। परीक्षार्थी नींद में थे। एकाएक हुए हादसे से वे एक दूसरे के नीचे दब गए। जिस कारण लगभग सभी को हादसे में चोटें आई, लेकिन 8 छात्राओं को इसमें गंभीर चोटें आई और सिरसा के नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया।

 

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बस सवार लोगों ने बताया कि बस की हेडलाइट खराब थी और ड्राइवर तेज गति से भी चला रहा था। महाराजा प्रताप चौक पर कुछ दिखाई न देने के कारण अचानक बस पलट गई। हादसे की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। बस पलटी पड़ी थी और सामान बाहर बिखरा पड़ा था। पुलिस छानबीन में लगी है।

 

हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची सिरसा पुलिस जांच में लगी है। पलटी हुई बस को उठाने के लिए जेसीबी भी मौके पर बुलाई गई है। पुलिस घायलों के बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी। फिलहाल अस्पताल में 11 घायलों का इलाज चल रहा है। कुछ ऐसे भी हैं जिनको मामली चोटें थी।